सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अल्लाह-हू-अकबर' और 'या देवी सर्वभूतेष' एक साथ मिलाकर गा रहा है. यूजर्स ने दावा किया है कि यह हाल ही में पश्चिम बंगाल में नवरात्रि उत्सव के दौरान किया गया परफॉर्मेन्स है.
सच्चाई क्या है?: यह वीडियो 21 जुलाई 2023 को कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम का है और इसका नवरात्रि उत्सव से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. जिससे हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वीडियो 21 जुलाई 2023 को लाइव स्ट्रीम किया गया था.
इसके टाइटल और डिटेल में कहा गया है कि यह कोलकाता में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम का है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है, जो 1993 में तत्कालीन वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस की रैली में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों की याद में मनाया जाता है.
वायरल वीडियो में लिया गया हिस्सा असल वीडियो में 44:06 मिनट से शुरू होता है और इसमें गायक शांतनु रॉय चौधरी को 'अल्लाह-हू-अकबर' और 'या देवी सर्वभूतेष' एक साथ गाते हुए देखा जा सकता है. इस कार्यक्रम को न्यूज आउटलेट मिंट और द इकोनॉमिक टाइम्स ने भी रिपोर्ट किया था.
निष्कर्ष: शहीद दिवस कार्यक्रम का एक पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में मने नवरात्रि उत्सव का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)