सच क्या है?: ये फोटो रिपब्लिक ऑफ कोरिया के कुनसन एयरबेस की है और साल 2014 की है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर शेयर की गई एक पुरानी फोटो मिली.
वायरल फोटो से मेल खाती ये फोटो 23 अक्टूबर 2014 को शेयर की गई थी.
कैप्शन के मुताबिक, फोटो में कोरिया गणराज्य के कुनसन एयरबेस के वुल्फ पैक म्यूनिशन स्टोरेज एरिया में 80 से ज्यादा ब्लू-109 और मार्क-84 बम दिख रहे हैं.
हमने वायरल फोटो और पुरानी फोटो दोनों के बीच तुलना की तो हमें कई समानताएं दिखीं.
निष्कर्ष: कोरिया गणराज्य की पुरानी फोटो इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि अमेरिका ने इजरायल को बम भेजे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)