ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लाल सिंह चड्ढा' नहीं, मलयालम फिल्म के प्रमोशन पर आई भीड़ का है ये वीडियो

वीडियो केरल के एक मॉल में मलयालम फिल्म 'थल्लूमाला' के प्रमोशन इवेंट के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ का है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मॉल में भारी भीड़ देखी जा सकती है. वीडियो को लखनऊ के लुलु मॉल (Lulu Mall) का बताकर शेयर किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उनकी हालिया रिलीज लाल सिंह चड्ढा देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के रिलीज होने के पहले से ही ट्विटर पर '#BoycottLaalSinghChaddha' ट्रेंड हो रहा था. बॉयकॉट की अपील के बीच ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं है और न ही इसका आमिर की हालिया रिलीज से कोई संबंध है. वीडियो केरल के कोझीकोड में स्थित हाइलाइट मॉल का है, जहां एक मलयालम फिल्म 'थल्लूमाला' के प्रमोशन के दौरान ये भीड़ उमड़ी थी. इस वजह से सुरक्षा कारणों के चलते इवेंट रद्द करना पड़ा था.

11 अगस्त की न्यूज रिपोर्ट्स में हमें इस विजुअल के स्क्रीनशॉट मिले. यानी विजुअल कम से कम 11 अगस्त या उससे पहले के हैं. इसके अलावा हाइलाइट मॉल के दूसरे विजुअल्स से वायरल वीडियो को मिलाने पर स्पष्ट हो रहा है कि दोनों एक ही जगह के हैं.

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, "लखनऊ के लुलु मॉल में #फिल्म लाल सिंह चड्डा देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब|''

वीडियो केरल के एक मॉल में मलयालम फिल्म 'थल्लूमाला' के प्रमोशन इवेंट के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट में हमें News18 पर 11 अगस्त 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स इस्तेमाल किए गए थे.

वीडियो केरल के एक मॉल में मलयालम फिल्म 'थल्लूमाला' के प्रमोशन इवेंट के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ का है.

ये स्टोरी 11 अगस्त को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/News 18)

स्टोरी के मुताबिक, केरल में कोझीकोड के हाइलाइट मॉल में मलयालम फिल्म 'थल्लूमाला' के प्रमोशन को इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि वहां उम्मीद से ज्यादा भीड़ आ गई थी. स्टोरी में कुछ ट्वीट्स भी इस्तेमाल किए गए हैं, जिनमें वही वीडियो है जो वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद, हमने गूगल पर 'Thallumala’ promotion cancelled in Kozhikode' कीवर्ड का इस्तेमाल कर और भी न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढीं.

हमें न्यूज एजेंसी ANI की 12 अगस्त की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे और बताया गया था कि 'थल्लूमाला' का प्रमोशन इवेंट हाइलाइट मॉल में जुटी भारी भीड़ की वजह से रद्द करना पड़ा था.

इस रिपोर्ट में फिल्म के लीड एक्टर टोविनो थॉमस को कोट करते हुए लिखा गया था कि उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए फिल्म को लेकर उत्सुकता के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें हाइलाइट Mall के फेसबुक पेज पर 8 अगस्त को पोस्ट की गई एक फोटो मिली, जिसमें मॉल का करीब-करीब वही हिस्सा देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में दिख रहा है. आप वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट और इस फोटो में समानता देख सकते हैं.

वीडियो केरल के एक मॉल में मलयालम फिल्म 'थल्लूमाला' के प्रमोशन इवेंट के दौरान इकट्ठा हुई भीड़ का है.

बाएं वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट, दाएं हाइलाइट मॉल की फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

जाहिर है वायरल वीडियो लखनऊ के लुलु मॉल का नहीं है. ये वीडियो केरल के एक मॉल में होने वाले एक मलयाल फिल्म के प्रमोशन इवेंट से पहले का है, जिसे आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×