ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेक है मोदी के सामने बच्ची के ‘चौकीदार चोर है’ कहने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

एक वायरल वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि एक बच्ची ने माइक पर 'चौकीदार चोर है' कहा. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेज पर पोडियम के पास एक बच्ची को गोद में उठाते हुए दिख रहे हैं, जिसके बाद बच्ची माइक पर 'चौकीदार ही चोर है' कहती सुनाई देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है- 'प्रथम पंक्ति में बैठे एक बच्चे ने मोदी जी को हाथ हिलाया तो मोदी जी ने उसे प्यार से ऊपर बुलाया और प्यार से पूछा कुछ बोलोगे ? बच्चा बोला हां....आगे आप खुद देखो.......😜'

अब तो छोटे-छोटे बच्चे भी समझ गए हैं कि चौकीदार ही चोर है, सभा में प्रथम पंक्ति में बैठे एक बच्चे ने हाथ हिलाया तो मोदी जी ने प्यार से ऊपर बुलाया और कहा कुछ बोलोगी? बच्ची बोली हाँ.. आगे आप खुद देखिए😃😃😃

Posted by राम प्रकाश यादव on Friday, April 19, 2019

इसी मैसेज के साथ सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.

सच या झूठ?

इस वीडियो में जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है. वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची ने 'चौकीदार ही चोर है' नहीं बोला है. इस वीडियो के ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

पीएम मोदी और बच्ची के की-फ्रेम की रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इसका असली वीडियो मिला, जिसे बीजेपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.

इस वीडियो का टाइटल है- 'नवसारी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रामायण का सार पढ़ती दिव्यांग बच्ची.'

लगभग सवा मिनट के इस वीडियो में बच्ची पीएम के कहने के बाद रामायण का सार भरी सभा को सुनाती है. इस वीडियो को 18 सितंबर, 2019 को अपलोड किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×