ADVERTISEMENTREMOVE AD

SC/ST आरक्षण खत्म करने की बात करते अमित शाह का यह वीडियो फर्जी है

गृह मंत्री अमित शाह का यह वीडियो पुराना है और दर्शकों को गुमराह करने के लिए इसमें बदलाव किया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में कहा है सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) SC/ST आरक्षण खत्म कर देगी.

क्या कह रहे हैं यूजर्स ?: सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए इसे इस कैप्शन के साथ शेयर कर रहें हैं कि, ''अगर बीजेपी सरकार बनी तो ST, SC आरक्षण रद्द कर देंगे.''

गृह मंत्री अमित शाह का यह वीडियो पुराना है और दर्शकों को गुमराह करने के लिए इसमें बदलाव किया गया है.

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(Altered by Quint Hindi)

ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावे सच हैं?: नहीं, वीडियो पुराना है और यूजर्स को गुमराह करने के लिए इसे एडिट किया गया है. असल वीडियो में अमित शाह को तेलंगाना में बीजेपी के सत्ता में आने पर मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात करते हुए सुना जा सकता है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: इस वायरल वीडियो को करीब से देखने पर हमें इसकी स्क्रीन के नीचे बाईं ओर एक watermark दिखाई दिया, जिस पर लिखा था "V6 News."

गृह मंत्री अमित शाह का यह वीडियो पुराना है और दर्शकों को गुमराह करने के लिए इसमें बदलाव किया गया है.

वायरल वीडियो में यह  वॉटरमार्क था.

(सोर्स: वायरल वीडियो/स्क्रीनशॉट/Altered by The Quint)

यहां से अंदाजा लेते हुए हमने YouTube पर "V6 News अमित शाह आरक्षण" शब्दों का इस्तेमाल करके एक कीवर्ड सर्च किया.

हमारी सर्च में हम 'V6 न्यूज तेलुगु' के आधिकारिक चैनल पर शेयर किए गए उसी वीडियो के लंबे वर्जन तक पहुंच गए.

0

यह वीडियो 23 अप्रैल 2023 को अपलोड हुआ था और इसका टाइटल था, "केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर टिप्पणी की | V6 Weekend Teenmaar."

इस वीडियो में लगभग 2 मिनट 39 सेकेंड पर, अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो राज्य में असंवैधानिक मुस्लिम आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा. यह अधिकतर तेलंगाना के SC, ST और OBC समुदायों का है और उन्हें यह अधिकार मिलेगा. हम मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे."

भाषण का पूरा वीडियो: टीम वेबकूफ को अमित शाह के भाषण का पूरा वीडियो उनके आधिकारिक Youtube चैनल पर मिला.

  • इसे 23 अप्रैल 2023 को LIVE स्ट्रीम किया गया था और इसका टाइटल था, "गृहमंत्री अमित शाह ने चेवेल्ला, तेलंगाना में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित किया (23 अप्रैल 2023)." (अंग्रेजी से अनुवाद)

  • वीडियो के लगभग 14 मिनट 40 सेकेंड पर अमित शाह को राज्य में मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बारे में यही बयान देते हुए सुना जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: सत्ता में आने पर अमित शाह ने SC/ST आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की है. सोशल मीडिया पर वायरल उनका यह वीडियो एडिटेड है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×