सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं के साथ एक व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के पास वोट डालते हुए दिख रहा है. यूजर्स इसे 2024 के लोकसभा चुनावों से जोड़ रहे हैं.
वायरल पोस्ट में क्या है ?: एक वेरिफाइड X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट यूजर ने इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमें लिखा था, "अब आप जानते हैं कि कैसे ममता और उनका गिरोह दो बार से सत्ता में है...इस तरह से TMC कैडर मतदाताओं को जबरदस्ती बटन दबाने के लिए मजबूर करते हैं.#LokSabhaElections2024." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने वीडियो को बिना किसी संदर्भ के शेयर करते हुए लिखा है कि जबरदस्ती हाथ पकड़ कर किसको वोट दिलवाया जा रहा है.
हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया ?: इस वीडियो के अहम हिस्सों को हमने अलग-अलग कीफ्रेम में बांट दिया. उसके बाद हमने इन कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें एक X हैंडल पर शेयर किए गए ऐसे ही समान विजुअल्स मिले.
यह वीडियो 16 मई 2019 को अपलोड हुआ था और इसके कैप्शन में कहा गया था, "मोदी आचार संहिता के तहत, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का एक और दृश्य."
हमें वीडियो के कई पुराने वर्जन मिले, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है.
अन्य सोर्स: 'Siasat Daily' नाम के ऑनलाइन पोर्टल के आधिकारिक Youtube चैनल ने भी इसी तरह के विजुअल्स दिखाए थे और बताया था कि यह पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड किए गए थे.
यह वीडियो 18 मई 2019 को शेयर किया गया था और इसका टाइटल था, "महिला पोलिंग एजेंट ने मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की, देखें चौंकाने वाला वायरल वीडियो."
पहले भी वायरल हो चुका है यही वीडियो ?: टीम वेबकूफ ने 2021 में इसी वीडियो को खारिज कर दिया था, जब इसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से जोड़कर गलत तरीके से यूजर्स के साथ शेयर किया जा रहा था. वह स्टोरी आप यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: हालांकि हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन या तारीख वेरीफाई नहीं कर पाए, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह वीडियो पुराना है और 2024 के लोकसभा चुनावों से इसका कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)