सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशान वाले लिफाफे से पैसे निकालते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो यूजर्स के बीच 2024 के लोकसभा चुनावों से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.
वायरल पोस्ट में क्या हैं?: एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने वीडियो को इलेक्शन कमीशन को टैग करते हुए इस कैप्शन के साथ अपलोड किया है, "वोट के लिए नकद की अनुमति केवल बीजेपी के लिए है @ECISVEEP @SpokespersonECI??."
हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया ?: हमने Google Lens की मदद से वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया, जिसमें हमें 'X' हैंडल पर अपलोड किए गए ऐसे ही अन्य विजुल्स मिले.
इस वीडियो को 17 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था और इसके कैप्शन में कहा गया था, "बिग ब्रेकिंग: मध्य प्रदेश. वार्ड 13 सीहोर में बीजेपी उम्मीदवार सुदेश राय के लोग रात में पैसे बांट रहे हैं. बीजेपी खरीद-फरोख्त से आगे सोच ही नहीं सकती."
न्यूज रिपोर्ट: जी न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सीहोर के कलेक्टर, प्रवीण सिंह ने लिफाफे से नकदी बांटते हुए दिखने वाले एक वीडियो का संज्ञान लिया था, जिसपर बीजेपी उम्मीदवार की तस्वीर थी.
यह नोट करने वाली बात है कि सुदेश राय लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) नहीं लड़ रहे हैं, जो एक और इशारा है कि यह वीडियो आम चुनावों से संबंधित नहीं है.
बीजेपी सुदेश नेता राय ने 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ा था और सीहोर सीट से जीत हासिल की थी.
निष्कर्ष: हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से वीडियो की लोकेशन या संदर्भ को वेरिफाई नहीं कर सके, लेकिन यह साफ है कि यह वीडियो पुराना है और 2024 के लोकसभा चुनावों से संबंधित नहीं है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)