ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव से जोड़, जापान में बनती नकली उंगलियों का वीडियो वायरल

वीडियो 2013 से इंटरने पर है, लोकसभा चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) से जोड़कर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं. इनमें अलग - अलग आकार की नकली उंगलियां दिख रही हैं.

दावा : तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 'वोटिंग में फर्जीवाड़ा' करने के लिए ये नकली उंगलियां तैयार की गई हैं.

वीडियो 2013 से इंटरने पर है, लोकसभा चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर...? : ये तस्वीरें इंटरनेट पर साल 2013 से हैं और इनका लोकसभा चुनाव की वोटिंग से कोई संबंध नहीं है.

ये तस्वीरें जापान की हैं. ये नकली उंगलियां उन पूर्व गैंगस्टरों के लिए बनाई गई थीं, जिन्होंने अपनी पिछली गतिविधियों में हुई झड़पों में उंगली गंवा दी थी.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: हमने कोलाज से एक - एक फोटो को अलग से रिवर्स सर्च किया.

  • सर्च इंजन Yandex पर हमें ABC News की रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि कैसे पूर्व गैंगस्टरों की मदद के लिए ये कुत्रिम अंग बनाए जा रहे हैं, जिससे कि वो सामान्य जिंदगी में लौट सकें.

  • इस रिपोर्ट में दिए गए वीडियो में वही विजुअल हैं, जो वायरल तस्वीरों में हैं.

वीडियो 2013 से इंटरने पर है, लोकसभा चुनाव से इसका कोई संबंध नहीं

वायरल दावे के स्क्रीनशॉट इसी वीडियो से लिए गए हैं 

सोर्स : ABC News/Screenshot

  • रिपोर्ट में जापान के टोक्यो की रहने वाली शिनतारो हयाशी के बारे में बताया गया है, जो कुत्रिम अंग बनाती हैं. ये सिलिकॉन से बने शरीर के अंग कैंसर और गंभीर चोटों का सामना कर रहे लोगों के काम आते हैं.

  • आगे बताया गया है कि हयाशी को कुछ ऐसे ग्राहक भी मिले, जो पहले एक गैंग का हिस्सा थे. उन्हें कुत्रिम उंगलियों की जरूरत थी, क्योंकि पहले सजा के तौर पर उनकी उंगलियां काट दी गई थीं.

  • हमें AFP पर एक वीडियो भी मिला, जिसमें हयाशी के काम के बारे में विस्तार से बताया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 में भी ये विजुअल भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गए थे. द क्विंट ने तब भी इन दावों की पड़ताल की थी.

निष्कर्ष : जापान में बने कृत्रिम अंगों का वीडियो भारत के लोकसभा चुनाव से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×