ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के साथ राष्ट्रपति मुर्मू की पुरानी फोटो गलत दावे से वायरल

ये फोटो साल 2022 में राष्ट्रपति पद का नामांकन दाखिल करने के दौरान ली गयी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है.

दावा क्या है?: पोस्ट शेयर करने वाले लोगों ने लिखा, "क्या राष्ट्रपति लोकसभा उम्मीदवार का फॉर्म भरने के लिए जा सकते हैं?" यूजर्स ने ये भी लिखा कि देश का संविधान "बर्बाद" किया जा रहा है.

ये फोटो साल 2022 में राष्ट्रपति पद का नामांकन दाखिल करने के दौरान ली गयी थी.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Altered by Quint Hindi

(यही दावा करते पोस्ट्स के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है?: नहीं, ये दावा झूठ है.

  • ये फोटो साल 2022 की है, जब राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और दूसरे नेताओं के साथ राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने गई थीं.

हमें ये कैसे पता चला ? : हमने को गूगल पर रिवर्स सर्च किया. इससे हमें पीएम मोदी के फेसबुक और X प्लेटफॉर्म पर जून 2022 के दो पोस्ट मिले. इस पोस्ट की तस्वीर को वायरल फोटो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.

ये फोटो साल 2022 में राष्ट्रपति पद का नामांकन दाखिल करने के दौरान ली गयी थी.

दोनों तस्वीरों की तुलना

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X/Altered by Quint Hindi

0
  • इसको और वेरिफाई करने के लिए, हमने न्यूज रिपोर्ट्स देखीं. हमें हिंदुस्तान टाइम्स और द प्रिंट में जून 2022 की रिपोर्ट मिलीं, जिसमें हमने नामांकन दाखिल करने की तारीख को वेरिफाई किया.

  • एक फोटो स्टोरी में, HT ने रिपोर्ट किया कि मुर्मू ने 24 जून 2022 को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

  • इसी तरह, द प्रिंट ने 24 जून 2022 को मुर्मू के नामांकन दाखिल करने पर न्यूज एजेंसी ANI की कवरेज को भी स्ट्रीम किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि पीएम मोदी और दूसरे नेताओं के साथ राष्ट्रपति मुर्मू की एक पुरानी फोटो को इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वो पीएम मोदी के लोकसभा चुनाव के नामांकन में उनके साथ थीं.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×