सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में उमा भारती पीएम मोदी (Narendra Modi) पर हिंदू समुदाय के बेकसूर लोगों की मदद ना करने का आरोप लगाते हुए कहती हैं कि वो विकास पुरुष नहीं विनाश पुरुष हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर हाल का बताकर बिना पूरा संदर्भ दिए शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में उमा भारती ने क्या कहा ? : वायरल हो रहे वीडियो में उमा भारती कहती हैं.
आने के बाद मैंने महसूस किया कि यहां का हिंदू मैंने कभी भी इतना डरा हुआ नहीं देखा. मैं पहले गुजरात में आई तो करणावती आई, जिसको आजकल अहमदाबाद कहते हैं. उसके बाद इधर आई. मेरा व्यू और मजबूत हुआ. गुजरात भय से भरा हुआ स्टेट हो गया है. ये नरेंद्र मोदी की देन है. हिंदू समाज की रक्षा की जो व्यक्ति बात करता है. आज कितने हिंदू हैं, जो वास्तव में कहीं से भी किसी मामले में इनवॉल्व शामिल नहीं थे. लेकिन, उनके ऊपर केस चल रहे हैं उनकी कोई पूछ परख नहीं हुई.वायरल वीडियो में उमा भारती
उमा भारती आगे कहती हैं
मैं भारतीय जनता पार्टी के अरुण जेटली जैसे वकील से पूछूंगी, क्या तुम कभी इन निर्दोष लोगों के लिए खड़े होने के लिए तैयार हो सुप्रीम कोर्ट में. जो लोग दोषी हैं उनको तो फांसी होनी चाहिए. लेकिन, जो बेकसूर लोग फंसे हैं इन मामलों में , क्या उनके बारे में कभी नरेंद्र मोदी ने फिक्र की? क्या अपने मित्र अरुण जेटली से इनके बारे में बात की? तो फिर हिंदुत्व के दावे का मतलब क्या निकला, जब साधुओं की हत्याएं हो रही हों, औरतों के गले कट रहे हों. और बलात्कारियों का पता नहीं लग रहा हो. हिंदुत्व का एजेंडा और विकास का एजेंडा, ये दो बाते हैं जो नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में खुद को प्रोजेक्शन करने की कोशिश की है. मैं अपने मोटा भाई को 1973 से जानती हूं. मुझे उनके बारे में अच्छी तरह से मालूम है. मैं ऐसा मानती हूं कि नरेंद्र मोदी जी विकास पुरुष नहीं विनाश पुरुष हैं.वायरल वीडियो में उमा भारती
क्या ये सच है ? : उमा भारती का ये बयान असली है, वायरल वीडियो एडिटेड नहीं है. पर ये बयान साल 2011 का है. बयान उस वक्त का है जब उमा भारती मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री नहीं थीं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : उमा भारती का ये बयान हमने अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया. तो हमें कांग्रेस का साल 2019 का एक X पोस्ट मिला, इसमें उमा भारती का यही बयान पोस्ट किया गया था. यहां से ये तो साफ हो गया कि वीडियो हाल का नहीं है.
NDTV की साल 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो कांग्रेस ने 17 अप्रैल 2014 को जारी किया था. उमा भारती ने ये वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग में शिकायत भी की थी. उनका आरोप था कि कांग्रेस पुराने बयान का गलत इस्तेमाल कर रही है. NDTV से बातचीत में उमा भारती ने कहा था कि ये बयान उन्होंने उस वक्त दिया था जब उन्हें पार्टी से निकाला गया था.
ABP न्यूज ने भी 17 अगस्त 2014 की वीडियो रिपोर्ट में भी कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया ये वीडियो देखा जा सकता है.
BJPAAJTAK नाम के यूट्यूब चैनल पर हमें उमा भारती का यही वीडियो मिला. यहां वीडियो 27 जुलाई 2011 को अपलोड किया गया था. यहां से ये तो साफ होता है कि वीडियो कम से कम 12 साल पुराना है.
उमा भारती को साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने खुद की एक पार्टी (भारतीय जनशक्ति) बनाई. साल 2010 में उमा भारती ने अपनी ही बनाई पार्टी से इस्तीफा दिया और 2011 में फिर बीजेपी में शामिल हो गईं.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, उमा भारती का साल 2011 का बयान हाल का बताकर बिना संदर्भ के शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)