ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुसलमानों के समर्थन में ये बयान माधवी लता ने चुनाव हारने के बाद नहीं दिया

माधवी लता का ये बयान लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान का है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 में हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता (Madhavi Latha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि भारतीय मुसलमान आतंकवादी नहीं हो सकता.

  • इसके अलावा, माधवी ने कहा, "हालांकि गरीबी में डूबे बच्चे जिन्हें धर्म के नाम पर उकसाया जाता है, मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.''

दावा: क्लिप शेयर करने वालों ने लिखा कि चुनाव हारने के बाद माधवी लता के विचार बदल गए हैं.

  • माधवी लता ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी से लोकसभा चुनाव हार गईं.

माधवी लता का ये बयान लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान का है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है 

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X) 

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं।

सच क्या है: यह दावा सच नहीं है.

  • माधवी लता ने यह बयान अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दिया था. हैदराबाद में चौथे चरण का मतदान 13 मई को हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने कैसे पता चला: हमने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किए, तो वो वीडियो हमें मिला, जिसका हिस्सा वायरल हो रहा है.

  • हैदराबाद फेस्टिवल्स नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 22 अप्रैल को 1:42 मिनट का एक वीडियो अपलोड किया गया था. 1:18वें मिनट पर ये हिस्सा देखा जा सकता है.

चूंकि वीडियो 22 अप्रैल का है, यह 4 जून को हुए परिणामों की घोषणा से पहले का है. इसके अलावा हैदराबाद में वोटिंग चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई, जो कि 13 मई को हुआ था.

संदर्भ: लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कुछ विवादित बयान और इशारों को लेकर माधवी लता की आलोचना हुई थी.

  • रामनवमी जुलूस के दौरान हैदराबाद में एक मस्जिद की तरफ तीर चलाने का कथित इशारा करने को लेकर माधवी लता पर FIR दर्ज की गई थी.

  • द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें 13 मई को मलकपेट पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. माधवी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो पोलिंग बूथ पर बुर्का पहने महिला मतदाताओं से आईडी कार्ड दिखाने की मांग की थी.

निष्कर्ष : माधवी लता का पुराना वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×