ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा स्पीकर की बेटी बिना परीक्षा UPSC में पास हुईं, क्या है सच?

अंजली बिड़ला ने यूपीएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड और डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म वेबकूफ को दिखाया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी अंजली ने बिना एग्जाम और इंटरव्यू दिए यूपीएससी क्लियर कर लिया. वायरल मैसेज में ओम बिड़ला पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल कर बेटी को फायदा पहुंचाया है.

अंजली बिड़ला ने वेबकूफ टीम से अपना एडमिट कार्ड और यूपीएससी 2019 की मेरिट लिस्ट साझा की, जिसमें अंजली का रोल नंबर भी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ओम बिड़ला और उनकी बेटी की फोटो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है -- लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी पहले प्रयास में बनी IAS. न कोई एग्जाम कोई इंटरव्यू. बस एक सवाल आपके पिताजी क्या करते है? 90 seat जो बैकडोर इंट्री के लिये रखा गया था रुझान आने लगा है. इसे कहते है सत्ता का नशा

फेसबुक और ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर दावे के साथ ये मैसेज शेयर कर रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

पड़ताल की शुरुआत में हमने यूपीएससी सिविल सर्विसेज में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की हाल में जारी हुई लिस्ट चेक की. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 जनवरी, 2021 को जारी किया गया प्रेस नोट है. इसमें यूपीएससी क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स की सूची भी है. सूची में 67वें स्थान पर अंजली बिड़ला का नाम और रोल नंबर देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में कैंडिडेट को मेंस परीक्षा में शामिल होने से पहली प्रिलिम्स क्लियर करना होता है. मेंस के बाद पर्सनल इंटरव्यू होता है, जिसमें फाइनल सलेक्शन होता है. फाइनल रिजल्ट में अंजली बिड़ला के नाम के साथ रोल नंबर भी है, हमने यही रोल नंबर पहले चरण की परीक्षा ( प्रिलिम्स) में सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट में चेक किया. जिससे पुष्टि हो सके कि अंजली प्रिलिम्स परीक्षा में शामिल हुई थीं या नहीं. प्रिलिम्स की लिस्ट में अंजली का रोल नंबर देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंजली बिड़ला का रोल नंबर हमें मेंस परीक्षा में सलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट में भी मिला. मतलब साफ है कि अंजली ने पहले प्रिलिम्स परीक्षा पास की, फिर मेंस, इसके बाद ही इंटरव्यू में शामिल हुईं. वेबकूफ से बतचीत में अंजली बिड़ला ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंजली के अनुसार - यूपीएससी ने पहले 2019 बैच के लिए 927 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया था. लेकिन जब रिजल्ट आया तो सलेक्शन लिस्ट में सिर्फ 829 कैंडिडेट के ही नाम थे, मेरा नाम लिस्ट में नहीं था. जनरल कैटेगरी की कटऑफ लिस्ट में मेरा नाम 8 मार्क्स कम होने की वजह से नहीं था. जनवरी 2021 में यूपीएससी ने डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग में खाली पद भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीएससी की गाइडलाइन के मुताबिक, प्रिलिम्स परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है.अंजली ने सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड और डिटेल्ट एप्लीकेशन फॉर्म भी हमें भेजा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर अंजली बिड़ला के सलेक्शन को लेकर किए जा रहे दावों के सच होने की कितनी संभावना है, ये समझने के लिए वेबकूफ ने पूर्व आईएएस अधिकारी शक्ति सिन्हा से बात की. शक्ति सिन्हा के अनुसार, यूपीएससी सिविल सर्विस में जाने का कोई बैकहेंडेड तरीका नहीं है, ये पूरी तरह असंभव है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस विवाद पर यूपीएससी ने क्या कहा

7 जनवरी को यूपीएससी ने सलेक्शन में धांधली को लेकर किए जा रहे दावों को भ्रामक बताते हुए एक बयान जारी किया. इसके मुताबिक, मेंस के लिए सलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट के अलावा यूपीएससी के पास जनरल और रिजर्व कैटेगरी के उन कैंडिडेट्स की भी लिस्ट होती है, जिनके नाम मैरिट लिस्ट में आए अंतिम कैंडिडेट से ठीक नीचे हैं. इसके बाद खाली पदों के मुताबिक इन कैंडिडेट को सर्विस एलोकेट की जाती है.

मतलब साफ है - सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा फेक है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी अंजली बिड़ला ने बिना परीक्षा और इंटरव्यू दिए यूपीएससी क्लियर किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×