सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोगों की भीड़ 'हरे रामा हरे कृष्णा' का जाप करते हुए दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: इसे शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है कि अमेरिका (America) में पिछले एक दशक में 7 लाख लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है.
सच क्या है?: ये वीडियो अमेरिका का नहीं है और एक साल पुराना है.
ये वीडियो लंदन में साल 2022 में निकाली गई रथयात्रा का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ये बताया गया हो कि अमेरिका में इतने सारे लोगों ने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है.
वीडियो के अलग-अलग फ्रेम देखने पर हमें एक जगह यूके के झंडा दिखा.
इसके अलावा, सड़क के बीच में एक रथ भी दिखा.
यहां से क्लू लेकर, हमने जरूरी कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें लंदन में 2022 में निकाली गई रथयात्रा के कई पुराने वीडियो मिले.
ये वीडियो सितंबर 2022 में अपलोड किए गए थे.
वायरल वीडियो की तुलना यूट्यूब वीडियो से करने पर हमें कई समानताएं दिखीं.
हमें इस वीडियो में Haymarket और Cockspur Street नाम की स्ट्रीट दिखीं. गूगल मैप पर हमने इन्हें चेक किया.
गूगल मैप पर हमें वो जगह मिली जहां ये जुलूस निकाला जा रहा था.
स्ट्रीट व्यू में लंदन के हेमार्केट होटल में यूके का झंडा भी दिखा.
हमने पुष्टि के लिए ISKCON लंदन से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया मिलते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.
निष्कर्ष: साफ है कि लंदन में रथयात्रा का पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि अमेरिका में करीब 7 लाख लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)