ADVERTISEMENT

कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली लड़की की गिरफ्तारी का नहीं ये वायरल वीडियो

वीडियो असल में राजस्थान की लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी का है

Published
कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली लड़की की गिरफ्तारी का नहीं ये वायरल वीडियो
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला के हाथ में पुलिस हथकड़ी लगाकर ले जाती दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये लखनऊ की वही लड़की Priyadarshni Yadav है, जिसका ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दावा है कि अब इस लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हालांकि वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि इस वीडियो में दिख रही महिला असल में राजस्थान की मशहूर लेडी गैंगस्टर है और वीडियो कम से कम 5 साल पुराना है.

ADVERTISEMENT

दावा

सोशल मीडिया पर वीडियो अलग-अलग तरह के कैप्शन के साथ वायरल है. वीडियो को लखनऊ में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली लड़की का बताकर ही शेयर किया जा रहा है. वीडियो ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर हो रहा है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखं 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

X24 नाम के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को लखनऊ में ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली लड़के के मामले का जिक्र करते हुए चलाया गया. इस वीडियो को यूट्यूब पर 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब

वीडियो फेसबुक पर भी वायरल है अर्काइव यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया 

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2017 को अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला. ये वही वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया पर लखनऊ गर्ल की गिरफ्तारी का बताकर शेयर किया जा रहा है.

यूट्यूब वीडियो के टाइटल में इस वीडियो को लेडी डॉन अनुराधा चौधरी का बताया गया है.

अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब

ADVERTISEMENT

यूट्यूब वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन से क्लू लेकर हमने लेडी डॉन अनुराधा से जुड़े विजुअल्स सर्च करने शुरू किए.

राजस्थान के क्षेत्रीय न्यूज चैनल First India News Rajasthan के यूट्यूब चैनल पर हमें लेडी डॉन अनुराधा की गिरफ्तारी से जुड़े बुलेटिन में भी उस महिला के विजुअल्स दिखे जो वायरल वीडियो में है.

लेडी डॉन अनुराधा 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब

ADVERTISEMENT

न्यूज 24 के साल 2016 के न्यूज बुलेटिन में भी हमें यही वीडियो मिला. इससे साफ होता है कि वीडियो लेडी डॉन अनुराधा का ही है.

गैंगस्टर अनुराधा

ये स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो किस वक्त का है. लेकिन, चूंकि 2016 की मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस वीडियो को दिखाया गया है, इसलिए साफ है कि वीडियो कम से कम 5 साल पुराना है और लेडी डॉन अनुराधा का ही है.

ADVERTISEMENT

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराधा पर हत्या के प्रयास व लूट समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की साल 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मौत होने पर उसने आनंदपाल गिरोह की कमान संभाल ली थी.

सीकर के एसपी कुवर राष्ट्रदीप ने क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला अनुराधा चौधरी ही है.
ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली युवती से 8 अगस्त को पुलिस ने 2 घंटे पूछताछ की. पूछताछ में युवती ने बताया कि सड़क पर उसे कई बार प्रताड़ित किया जा चुका है, जिसके बाद से वो काफी अलर्ट हो गई है.

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो लखनऊ की प्रियदर्शनी यादव की गिरफ्तारी का नहीं, लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×