बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में मायावती को 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन करने की बात कहते सुना जा सकता है.
लेकिन ? ... हमें इस दावे को सही साबित करता ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि मायावती या BSP ने 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को समर्थन दिया है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मायावती का समर्थन मिलने से जुड़ी रिपोर्ट्स कीवर्ड्स के जरिए सर्च कीं.
हमें साल 2018 की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि मायावती ने मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSP ने ये कदम इन राज्यों से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के उद्देश्य से उठाया था. द क्विंट पर 12 दिसंबर 2018 को इस मामले पर रिपोर्ट छपी थी.
हालांकि, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट या सोशल मीडिया पोस्ट नहीं मिला जिसमें बताया गया हो कि मायावती ने 2023 में कांग्रेस को समर्थन दिया है.
अब आगे, हमने दावे के साथ शेयर किए जा रहे वीडियो को चेक किया.
हमने नोटिस किया कि वीडियो में India Today ग्रुप के डिजिटल चैनल UP TAK का लोगो दिख रहा है.
यहां से अंदाजा लेकर हमने UP TAK की BSP और मायावती से जुड़ी कवरेज देखनी शुरू की. हमें 13 जून 2023 को लाइव स्ट्रीम किया गया वीडियो मिला.
वीडियो में 3:22 मिनट पर देखा जा सकता है कि मायावती के हाव भाव बिल्कुल वायरल वीडियो से मिल रहे हैं.
5 महीने पहले स्ट्रीम किए गए इस वीडियो में, बीएसपी सुप्रीमो मायावती कह रही हैं कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस बात का कॉम्पिटिशन है कि कौन हिंदुत्व का बड़ा अनुयायी है.
वो आगे कहती हैं कि बीएसपी ने हमेशा से ही सभी धर्मों के लिए स्टैंड लिया है और सभी पार्टियों से अपील की है कि उन्हें नजरअंदाज न करें. मायावती आगे कहती हैं कि BSP का भरोसा है कि ऐतिहासिक स्थलों और सभी धर्मों के इतिहास का सम्मान करना चाहिए.
खासतौर पर मध्यप्रदश के बारे में बात करते हुए मायावती कहती हैं कि ''डबल इंजन की'' सरकार को राज्य में दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के शोषण के खिलाफ काम करना चाहिए. साथ ही बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर ध्यान देना चाहिए.
मायावती आगे कहती हैं कि BSP इन मुद्दों पर पांचों राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
निष्कर्ष : BSP सुप्रीमो मायावती का एडिट किया गया वीडियो इस गलत दावे से वायरल है कि उन्होंने 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन किया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)