ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP चुनाव के लिए अखिलेश और योगी के गठबंधन का झूठा दावा वायरल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से जोड़कर वायरल है अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ की 5 साल पुरानी फोटो

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक वीडियो वायरल है जिसमें उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ दिख रहे हैं.

दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को धोखा देते हुए मध्यप्रदेश के 2023 विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया है. वीडियो में एक फोटो है, जिसमें अखिलेश और योगी साथ दिख रहे हैं.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर ... ? : ये दावा सच नहीं है

  • जिस फोटो के जरिए सवाल उठाए जा रहे हैं वो मई 2017 की है. जब योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया था.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट्स नहीं मिलीं, जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो.

  • अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ से जुड़ी सबसे लेटेस्ट रिपोर्ट India Today पर हमें मिली. इसमें बताया गया था कि अखिलेश यादव ने अपने X पोस्ट में योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.

  • अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों का मुद्दा उठाया था, जिनमें से 8 मजदूर उत्तरप्रदेश के हैं. अखिलेश ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ को मध्यप्रदेश में बीजेपी का प्रचार करने से ज्यादा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर देना चाहिए.

  • हमें योगी आदित्यनाथ के X अकाउंट पर किए गए कई पोस्ट मिले, जिनसे साफ हो रहा है कि वो काफी सक्रियता से मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो कहां की है ? : दावे के साथ वायरल हो रही फोटो उस वक्त की है जब अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ ने हाथ मिलाया था.

  • हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • हमें 5 मई 2017 को इंडिया टुडे के वेरिफाइड पेज से शेयर किया गया फेसबुक पोस्ट हमें मिला. इसमें दोनों नेता लोगों के बीच हाथ मिलाते दिख रहे हैं.

  • ये वीडियो हैशटेग 'Panchayat UP' के साथ शेयर किया गया था, ये कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के नोएडा में आयोजित किया गया था.

  • ये फोटो Daily Mail पर साल 2017 को छपे आर्टिकल में भी पब्लिश हुई थी. साफ है कि फोटो हाल की नहीं है, पुरानी है.

निष्कर्ष : पुरानी फोटो इस गलत दावे के साथ वायरल है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×