सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने नवरात्रि में होने वाले कन्या पूजन को नाटक-नौटंकी कहा.
क्या ये सच है ? : नहीं, दिग्विजय सिंह के जिस बयान के आधार पर ये दावा किया जा रहा है. उस बयान में दिग्विजय ने नवरात्रि या कन्यापूजन को लेकर ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की. दिग्विजय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ''नाटक - नौटंकी करने वाला'' कहा था. ये बात दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में 2 बच्चियों के अगवा होने और शिवराज सिंह चौहान के कन्या पूजन करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही थी.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : दावे के साथ दिग्विजय सिंह का एक बयान वायरल है जिसमें वो कहते हैं ''उससे बड़ा नौटंकीबाज व्यक्ति मैंने नहीं देखा.'' हमने अलग-अलग कीवर्ड्स के जरिए दिग्विजय सिंह का ये बयान ढूंढना शुरू किया.
न्यूज एजेंसी ANI ने 23 अक्टूबर 2023 को ये बयान X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था. यहां से पता चलता है कि दिग्विजय सिंह ने ये बात रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कही थी.
वीडियो में रिपोर्टर दिग्विजय सिंह से सवाल पूछता है - ''सर एक तरफ मुख्यमंत्री कन्या पूजन कर रहे हैं, 2 बच्चियां अगवा हो गईं?''
जवाब में दिग्विजय सिंह कहते हैं ''मुख्यमंत्री की तो बात ही मत करो इससे बड़ा मैं समझता हूं कि झूठा और नाटक-नौटंकी करने वाला मुख्यमंत्री मैंने नहीं देखा, व्यक्ति ही मैंने नहीं देखा. अब तो नरेंद्र मोदी भी इससे खतरा महसूस कर रहे हैं कि हमसे बड़ा नौटंकीबाज कैसे हो गया ये.''
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह का बयान इस गलत दावे से वायरल है कि उन्होंने नवरात्रि और कन्यापूजन को नाटक-नौटंकी कहा.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)