ADVERTISEMENTREMOVE AD

बम के साथ पकड़े गए आतंकवादियों का नहीं, महाराष्ट्र में मॉक ड्रिल का है वीडियो

महाराष्ट्र का ये वीडियो अमरावती के परतवाड़ा में की गई एक मॉक ड्रिल का है, जिसे जागरूकता फैलाने के लिए किया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में एक मॉक ड्रिल की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें कमांडो एक बस में कुछ लोगों को गिरफ्तार करते दिख रहे हैं. यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो में दो आतंकवादियों को एक बम के साथ पकड़ा जा रहा है. वीडियो में एक टीम बस से एक बॉक्स निकालते हुए और फिर 'बम' को डिफ्यूज करते हुए दिख रही है.

हालांकि, हमें इस क्लिप का एक लंबा वर्जन मिला. इस वर्जन में पुलिस दर्शकों को संबोधित करते हुए और उन्हें ये बताते हुए दिख रही है कि ये एक्सरसाइज एक ड्रिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये घटना महाराष्ट्र में अमरावती के परतवाड़ा में हुई थी. वीडियो में दिख रहे इंस्पेक्टर मानकर ने क्विंट को बताया कि ये एक ड्रिल थी.

दावा

वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, "महाराष्ट्र के अमरावती मे दो आतंकवादी पकड़े गए ये बस मे बम ले कर जा रहे थे"

महाराष्ट्र का ये वीडियो अमरावती के परतवाड़ा में की गई एक मॉक ड्रिल का है, जिसे जागरूकता फैलाने के लिए किया गया था

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए ऐसे और दावों के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

यूट्यूब पर मराठी में 'अमरावती बस स्टैंड आतंकवादी' कीवर्ड सर्च करने पर, हमें घटना का लंबा वीडियो मिला, जिसे कई अलग-अलग ऐंगल से शूट किया गया था. ऐसी ही एक क्लिप 'Vidarbh Prabhat' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी मिली. इसमें पुलिसकर्मियों को वीडियो के आखिर में दर्शकों को संबोधित करते देखा जा सकता है.

वीडियो के मुताबिक, ये वीडियो महाराष्ट्र में अमरावती के परवाड़ा का है.

वीडियो के 5 मिनट 36 सेकेंड के आसपास एक पुलिसकर्मी को बस स्टैंड पर लोगों से बात करते देखा जा सकता है.

उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ये घटना एक मॉक ड्रिल है जो जागरुकता फैलाने के लिए की गई थी. साथ ही, वीडियो में लोगों को ये समझाते हुए भी देखा जा सकता है कि त्योहारी सीजन में किसी लावारिस चीज को लेकर सावधानी बरतें.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें इस घटना से जुड़े और भी वीडियो मिले जो दूसरे चैनलों ने यूट्यूब पर अपलोड किए थे.

क्विंट से बातचीत में, अमरावती के परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के इंसपेक्टर सदानंद मानकर ने पुष्टि करते हुए बताया कि ये एक मॉक ड्रिल का वीडियो है, जो 14 अक्टूबर को की गई थी.

उन्होंने कहा, ''हमने वहां खड़े लोगों को इस ड्रिल के बारे में बताया और बाद में हम अपनी पुलिस कार से इसके बारे में पूरे शहर में घूम-घूमकर अनाउंस भी किया. हम इसे जागरुकता फैलाने के लिए करते रहते हैं, ताकि लोगों को पता चल सके कि ऐसे बुरे समय के दौरान क्या करना चाहिए.

मतलब साफ है, महाराष्ट्र में अमरावती के परतवाड़ा में एक मॉक ड्रिल का वीडियो, सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि एक बस में आतंकवादियों को बम के साथ पकड़ा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×