ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र चुनाव के बीच पुरानी तस्वीरें 'वोट जिहाद' के फर्जी दावों से वायरल

वायरल पोस्ट में दोनों तस्वीरें पुरानी हैं और इनका हाल के विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को जब लोग अपनी राज्य सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे थे, तब इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें बुर्का और हिजाब पहने महिलाओं को दिखाया गया था.

क्या था दावा?: एक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने इन तस्वीरों को महाराष्ट्र राज्य में 'वोट जिहाद' का सबूत बताते हुए शेयर किया. यूजर ने दावा करते हुए हिंदू समुदाय से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह भी किया.

हमें इन तस्वीरों के बारे में हमारे व्हाट्सएप टिपलाइन पर भी सवाल मिला है. आप ऐसे ही दावों के आर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

सच क्या है?: ये दोनों तस्वीरें पुरानी हैं और 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हाल ही में हुए मतदान से इनका कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली फोटो : हमने पहली तस्वीर को अलग कर गूगल लेंस से सर्च किया, तो TOI की रिपोर्ट में हमें इससे मिलती हुई फोटो मिली.

  • यह रिपोर्ट 25 अक्टूबर 2019 को शेयर की गई थी और महाराष्ट्र के 2019 विधानसभा चुनाव से जुड़ी थी. यहां फोटो को नागपुर का बताया गया है.

  • हमें मराठी अखबार लोकमत की 22 अक्टूबर 2019 की एक रिपोर्ट मिली. यहां भी बताया गया है कि ये फोटो नागपुर की है.

दूसरी फोटो कहां की है? दूसरी फोटो के लिए भी हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया. BBC की रिपोर्ट में हमें यही फोटो मिली. आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग से जुड़ी ये रिपोर्ट 13 अप्रैल 2019 को छपी थी.

  • हालांकि हम स्वतंत्र रूप से इस फोटो की लोकेशन की पुष्टि नहीं कर सके, लेकिन यह साफ हो गया कि फोटो 2019 से ही इंटरनेट पर है और महाराष्ट्र में हाल के विधानसभा चुनावों से इसका कोई संबंध नहीं है.

निष्कर्ष : पुरानी तस्वीरों को महाराष्ट्र चुनाव से जोड़कर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×