हिंदी न्यूज चैनल TV9 Bharatvarsh के बुलेटिन के एक स्क्रीनशॉट को एडिट कर झूठा दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का एचआईवी/एड्स टेस्ट पॉजिटिव आया है.
ओरिजिनल बुलेटिन के मुताबिक आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हुए थे. आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की थी.
दावा
कई यूजर्स ने इस फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है.
यूजर सतीश शुक्ला के इस पोस्ट को आर्टिकल लिखते समय तक 1000 से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
कीवर्ड सर्च करने पर हमें TV9 Bharatvarsh का ओरिजिनल वीडियो मिला. इसे चैनल के यूट्यूब चैनल पर 20 मार्च 2021 को अपलोड किया गया था.
बुलिटेन में बताया गया कि सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. एडिटेड स्क्रीनशॉट और ओरिजिनल बुलेटिन की फोटो के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है.
एडिटेड फोटो में पूरा टेक्स्ट हिंदी में लिखा है. सिर्फ ‘HIV/AIDS’ को इंग्लिश में लिखकर इस फोटो में जोड़ा गया है.
हमें यूजर ‘@OfficeofSid’ का वॉटर मार्क भी मिला जिसे आप वायरल फोटो में नीचे की ओर लिखा हुआ देख सकते हैं. ट्विटर ने मीडिया पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से इस अकाउंट को अस्थायी रूप से हटा दिया है.
आदित्य ठाकरे ने भी इस खबर की पुष्टि ट्विटर पर की थी. उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया था कि वे कोरोना पॉजिटव हैं और इसके हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.
मतलब साफ है कि TV9 Bharatvarsh के एक न्यूज बुलेटिन के स्क्रीनशॉट को एडिट कर गलत दावा किया जा रहा है कि आदित्य ठाकरे HIV/AIDS पॉजिटिव हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)