ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालदीव : राष्ट्रपति नहीं, सांसद से हुई मारपीट का है ये वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में मौजूद लोग मालदीव के सांसद शाहीम अब्दुल हकीम और अहमद ईसा हैं, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर हाथापाई का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu ) पर संसद के अंदर सदस्यों ने हमला कर दिया.

वायरल वीडियो में मौजूद लोग मालदीव के सांसद शाहीम अब्दुल हकीम और अहमद ईसा हैं, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

(इसी तरह के दावों के आर्काइव यहां, यहां और यहां पाए जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है?: नहीं, यह दावा गलत है.

  • फुटेज में जिस व्यक्ति पर हमला किया गया, वह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नहीं, बल्कि सांसद शाहीम अब्दुल हकीम हैं. उन पर सांसद अहमद ईसा ने हमला किया था.

  • यह विवाद 28 जनवरी को संसद में नए कैबिनेट सदस्यों के चयन पर विवाद के कारण हुआ.

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: सबसे पहले, हमने वीडियो को कई कीफ्रेमों में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.

  • हमें X पर मालदीव की यूथ एम्पावरमेंट, इनफार्मेशन और आर्ट्स की डिप्टी मिनिस्टर मालशा शरीफ की एक पोस्ट मिली.

  • ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने 28 जनवरी को अपने अकाउंट पर पोस्ट किया था.

  • वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "MDP के संसद सदस्य @MPahmedeasa सांसद शहीम की गर्दन पर घुटने टेकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह सांस लेने के लिए झटपटा रहे हैं."

  • उन्होंने कहा कि शहीम को जानबूझकर चोट पहुंचाने की कोशिश की गई है, वह मर भी सकते थे.

  • कैप्शन में अन्य बातों के सिवा लिखा है कि, ईसा का "हिंसा का एक लंबा इतिहास रहा है."

वायरल वीडियो में मौजूद लोग मालदीव के सांसद शाहीम अब्दुल हकीम और अहमद ईसा हैं, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नहीं है.

यहां दोनों फ्रेमों के बीच तुलना की गई है.

(सोर्स: Altered by Quint Hindi)

लड़ाई क्यों भड़की?: यहां से अंदाजा लगाते हुए हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढे और इससे सम्बंधित न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढीं.

  • 29 जनवरी को अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के चार कैबिनेट मंत्रियों के लिए संसद का अप्रूवल लेने के लिए बुलाई गई बैठक के दौरान बहस शुरू हुई.

  • संसद के विपक्षी सदस्यों ने सरकार की रणनीतियों पर आपत्ति जताई, जिसकी वजह से यह लड़ाई शुरू हुई थी.

मालदीव न्यूज वेबसाइट सनऑनलाइन ने 28 जनवरी को लिखा कि सांसद शहीम को जमीन पर फेंक दिया गया, जिससे उनका सिर फट गया.

एक अन्य रिपोर्ट में सनऑनलाइन ने 29 जनवरी को लिखा कि, इस उथल-पुथल के बीच, विपक्ष - मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) - जिसके पास संसद में बहुमत है. इन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश करने के लिए पर्याप्त हस्ताक्षर इकठ्ठा किए हैं.

निष्कर्ष: यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हो रही है, वह राष्ट्रपति मुइज्जू नहीं, बल्कि सांसद शहीम हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×