कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun kharge) का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नारे "अब की बार, 400 पार" के बारे में बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मलिक्कार्जुन खड़गे, जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं, वह आगामी चुनावों में लोकसभा की 545 में से 400 से ज्यादा सीटें हासिल करने के बीजेपी के नारे से सहमत हैं.
वीडियो किसने शेयर किया?: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी उत्तर प्रदेश के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट और बीजेपी पंजाब के महासचिव परमिंदर सिंह बराड़ समेत कई लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है.
(सभी दावे देखने के लिए स्वाइप करें.)
सच्चाई: इस वीडियो के साथ दर्शकों को गुमराह करने के लिए छेड़छाड़ की गई है.
बीजेपी का नारा लगाने के बाद खड़गे के भाषण को सदन के नेता पीयूष गोयल और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीच में रोक दिया.
जब वह दोबारा बोले तो खड़गे ने संसद को संबोधित किया और कहा कि भाजपा आगामी चुनावों में "100 भी" सीटें नहीं जीत पाएगी.
हमनें सच्चाई का पता कैसे लगाया?: गूगल पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढने पर हमने खड़गे के भाषण पर न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढी.
इससे हमें हिंदुस्तान टाइम्स के वेरीफाइड यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जहां वायरल क्लिप का एक हिस्सा शेयर किया गया था, जिसका टाइटल 'मोदी का आशीर्वाद' था: खड़गे ने राज्यसभा में बीजेपी सांसदों पर तंज कसते हुए कहा, 'अबकी बार 400 पार', पीएम हंस पड़े। .'
इसमें बताया गया कि यह घटना 1 फरवरी को राज्यसभा में हुई थी.
यहां से अंदाजा लेते हुए हमने 1 फरवरी को खड़गे के भाषण की पूरी वीडियो ढूंढी.
हमें संसद टीवी के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो मिला, जहां इस दावे से संबंधित हिस्सा 45:17 मिनट से शुरू होता है.
इस वीडियो की शुरुआत खड़गे द्वारा महिलाओं के प्रतिनिधित्व के बारे में बीजेपी के दावों के बारे में बोलने से हुई.
खड़गे ने कहा, "हमेशा ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षण की बात होती है, वे कहते हैं कि वे 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे. इसलिए, दे दो."
उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर रही एक जनहित याचिका (PIL) का जिक्र करते हुए कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत अपना फैसला सुनाया. फिर आपने जवाबी हलफनामा क्यों दायर किया? आपको इसे स्वीकार करना चाहिए था."
मलिक्कार्जुन खड़गे कहते हैं कि, "आपके पास (संसद में) इतना बहुमत है... 330, 334 सीटें हो गई हैं. अब आप 400 सीटें पार करने की बात करते हैं. उन्हें जाने दीजिए और निर्वाचित होने के लिए लड़ने दीजिए." इसके बाद संसद में शोर शुरू हो जाता है.
सदन में मौजूद बीजेपी सांसदों के बारे में बात करते हुए खड़गे ने कहा, "हमने विधायक और सांसद के तौर पर चुनाव लड़ा है, ये लोग मोदीजी की कृपा से यहां आए हैं, यहां बैठकर तालियां बजाते हैं. ये सभी मोदीजी के आशीर्वाद से यहां आए हैं. उनके आशीर्वाद से यहां आने के बाद ये सिर्फ मेजें थपथपाते हैं."
सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने चुटकी लेते हुए कहा, "मुझे कहना होगा, खड़गे जी ने आज सचमुच सच बोला है, और सच के अलावा कुछ नहीं! उन्होंने इसे साबित कर दिया है!"
खड़गे के बयान पर सांसदों की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए धनखड़ ने कहा, ''विपक्ष के किसी नेता की इतनी सराहना कभी नहीं हुई, यह एक रिकॉर्ड है.''
रुकावट के बाद खड़गे ने यह रिएक्शन किया और कहा कि वह अपने बयान के लिए की गई "प्रशंसा" को समझते हैं.
"वे सिर्फ अपना ढोल पीट रहे हैं "400 पार, 400 पार." भाई, अगर आप 400 से ज्यादा सीटें चाहते हैं, तो आप ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं. आप 100 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे. INDIA गठबंधन मजबूत है, 100 भी नहीं.''कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
निष्कर्ष: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का यह एडिटेड वीडियो है. जिसे यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने बीजेपी के "400 पार" नारे के समर्थन में बात की थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)