ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check : मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं कहा 'कांग्रेस देश को बांट रही'

पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि खड़गे जाति जनगणना की जरूरत पर बात कर रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में खड़गे कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते दिख रहे हैं. वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं "कांग्रेस पार्टी देश को बांट रही है, जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है."

मामला क्या है?: दरअसल, हाल के दिनों में कांग्रेस ने देश में जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग जोरों-शोरों से उठाई है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर ध्यान ना देने को लेकर बीजेपी की काफी आलोचना भी की है. इस मामले से जोड़कर खड़गे का वीडियो शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि खड़गे जाति जनगणना की जरूरत पर बात कर रहे हैं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है। 

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/एक्स) 

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें)

क्या ये सच है ?: ये दावा गलत है. खड़गे के भाषण का अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

  • वीडियो भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के औरंगाबाद में हुए खड़गे के भाषण का है. वीडियो का लंबा वर्जन देखने पर पता चलता है कि असल में खड़गे देश में जाति आधारित जनगणना की जरूरत पर जोर दे रहे हैं.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: हमने सबसे पहले कीवर्ड्स के जरिए वीडियो का लंबा वर्जन सर्च किया.

  • हमें कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 फरवरी का 30 मिनट का एक वीडियो मिला.

  • वीडियो के टाइटल से पता चलता है कि ये बिहार में हुए मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण का है.

अब हमने इस भाषण से उस हिस्से को ढूंढा, जो वायरल हो रहा है, हमें पता चला कि :

  • 11:53 मिनट बाद, खड़गे ने जाति आधारित जनगणना की मांग के बारे में बोलना शुरू किया और कहा कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सरकार बनाती है तो यह किया जाएगा. उन्होंने कहा ''कौन सी कम्युनिटी के लोगों ने आजादी के बाद क्या पाया, और कहां ठहरे हैं. इसका अंदाजा लेने के लिए ये जातिगत जनगणना है.''

  • खड़गे आगे कहते हैं ''कितने ग्रैजुएट पिछड़ों में बने, कितने अनुसूचित जनजाति में बने, कितने अनुसूचित जाति में बने, कितने अल्पसंख्यकों में बने, कितने गरीब तबके के लोग जो सवर्ण वर्ग से हैं वो कितने आगे आए, किनके पास जमीन है, ये सब देखने के लिए हमने जाति जनगणना की मांग की है. इसमें गलती क्या है ?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 13:12 मिनट पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा आया. इसमें खड़गे ने कहा, ''मोदी हमेशा बोलते हैं कि कांग्रेस देश को डिवाइड कर रही. जाति के नाम पर डिवाइड कर रही है. हम कहां कर रहे हैं ? हम तो लोगों को न्याय दिलाना चाहते हैं. 2011 के बाद 2021 की जनगणना की रिपोर्ट आनी थी. वो क्यों नहीं आई? क्योंकि इससे उनकी असलियत सामने आए जाएगी. और मोदी इसको छुपाकर रखे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • कांग्रेस पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर औरंगाबाद में खड़गे के भाषण की एक कॉपी भी प्रकाशित की, जिसमें वायरल वीडियो में कही गई बातों का पूरा संदर्भ देखा जा सकता है.

पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि खड़गे जाति जनगणना की जरूरत पर बात कर रहे हैं

वायरल वीडियो में कही गई बातों का पूरा संदर्भ

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/INC) 

साफ है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस की मांग और जाति आधारित जनगणना के वादे के बारे में बोल रहे थे. इस भाषण में खड़गे पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की आलोचना कर रहे थे, न की कांग्रेस की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : वायरल वीडियो को भ्रामक दावा करने के लिए एडिट किया गया है. ये दावा गलत है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी ही पार्टी पर जाति के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगाया.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×