दावा
सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्रोल करता एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'जय श्रीराम' के नारों पर ममता बनर्जी के रिएक्शन के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. जहां कई लोगों का कहना है कि ये घटना संसद के बाहर की है, वहीं कुछ ने कहा कि ये बंगाल राज भवन के बाहर की है.
'सोशल तमाशा' नाम से एक फेसबुक पेज ने ये वीडियो शेयर कर लिखा, 'दीदी, अरी वो दीदी गुस्सा तो नहीं आ रहा
बंगाल के राजभवन में दीदी के सामने लगे जय श्री राम के नारे'
फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर रवि राय, फेक न्यूज वेबसाइट पोस्टकार्ड न्यूज के फाउंडर महेश हेगड़े समेत कई लोगों ने इससे मिलते-जुलते कैप्शन के साथ ये वीडियो शेयर किया.
सच या झूठ?
वीडियों में किया जा रहा ये दावा झूठा है. असली वीडियो में, 'जय श्री राम' के नारे सुनाई नहीं दे रहे हैं. किसी दूसरे वीडियो से ऑडियो लेकर इस वीडियो में लगाए गए हैं.
हमें जांच में क्या मिला?
वीडियो को देखने के बाद, हमने 'ममता', 'बनर्जी', 'बंगाल', 'विधानसभा' समेत कुछ कीवर्डस को फेसबुक पर सर्च किया. इस सर्च के बाद हमें एक पोस्ट मिला, जिसमें वीडियो तो यही शेयर किया गया था, लेकिन दावा दूसरा था.
इस पोस्ट में, कैप्शन में लिखा है, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में बीजेपी राज्य प्रमुख दिलीप घोष के साथ सामना हुआ. देखा जा सकता है कि जब घोष ने हाथ जोड़कर उन्हें नमस्ते किया तो उनके चेहरे पर कैसा रिएक्शन था. बंगाल की मुख्यमंत्री उनके नमस्ते का जवाब दिए बिना ही चली गईं.'
'ममता', 'बनर्जी', 'विधानसभा', 'दिलीप' और 'घोष' कीवर्ड्स सर्च करने के बाद हमें इंद्रजीत कुंदू का एक पोस्ट मिला, जो पश्चिम बंगाल में इंडिया टुडे के कॉरेसपोंडेंट हैं.
उन्होंने ये वीडियो 1 फरवरी को शेयर किया था. दावा था- 'जब ममता बनर्जी और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष आमने-सामने आए.'
वायरल वीडियो में 'जय श्रीराम' के नारे लगते सुनाई दे रहे हैं, लेकिन असली वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है.
वीडियो में सुनाई दे रहे इन नारों का ओरिजनल वीडियो ढूंढने के लिए हमने यूट्यूब पर 'ममता', 'बनर्जी', 'जय', 'श्री' और 'राम' सर्च किया. सर्च में द न्यू इंडियन एक्सप्रेस का एक वीडियो मिला, जिसमें वैसे ही 'जय श्रीराम' के नारे सुनाई दे रहे हैं.
‘ममता जब चंद्रकोणा से गुजर रही थीं, तब उनके समर्थकों ने सड़क किनारे खड़े होकर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए. वो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाकर बाहर निकलीं और उन लोगों से आगे आने को कहा जो ये नारे लगा रहे थे, लेकिन तब तक वो लोग वहां से भाग चुके थे.’
जांच में साफ पता चलता है कि न ये वीडियो संसद के बाहर का है, और न ही इसमें 'जय श्रीराम' के नारे लगे हैं.
इस दावे को पहले BOOM ने खारिज किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)