बंगाली भाषा के अखबार Bartaman की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्लिप में ममता बनर्जी का बताया जा रहा एक कथित हिंदू विरोधी बयान दिख रहा है. यही फोटो साल 2019 में भी शेयर की गई थी. अब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच इसे दोबारा शेयर किया जा रहा है.
हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये क्लिप एडिटेड है. असली क्लिप में आर्टिकल 20 अप्रैल, 2019 को पब्लिश किया गया था. असली आर्टिकल की हेडलाइन वायरल क्लिप से बिल्कुल अलग है.
दावा
न्यूज पेपर की हेडलाइन में लिखा है - हमें 42 सीटें दीजिए, हम दिखाएंगे कि हिंदुओं को कैसे रुलाना है (हिंदी अनुवाद)
फोटो फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रही है. द क्विंट वॉट्सएप फैक्ट चेकिंग टिपलाइन पर भी हमें ये मैसेज मिला.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें एक फेसबुक पोस्ट मिली. जिसमें इसी क्लिप में दूसरी हेडलाइन है. बांग्ला की इस हेडलाइन का हिंदी अनुवाद है - हमें 42 सीटें दीजिए और हम आपको दिखाएंगे दिल्ली को कैसे हिलाना है.
हेडलाइन के जरिए हमें Bartaman पत्रिका की वेबसाइट पर असली आर्टिकल मिला.
वायरल फोटो से बंगाली भाषा में लिखे (দিল্লী) को हटाकर Hindu (হিন্দু) जोड़ दिया गया. इसी तरह ''दिल्ली को हिलाने'' (কাঁপাতে) की जगह 'रुलाने' शब्द जोड़ दिया गया.
ममता बनर्जी ने ये बयान अप्रैल 2019 में टीएमसी कैंडिडेट अपूर्बा सरकार के लिए प्रचार करते वक्त दिया था.
मतलब साफ है कि 2019 की खबर की क्लिप को एडिट कर सोशल मीडिया पर ये गलत नैरेटिव सेट करने के लिए शेयर किया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने हिंदू-विरोधी बयान दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)