ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क के बीच प्रार्थना करते शख्स का ये वीडियो लंदन नहीं, इस्तांबुल का है

टर्की के कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने ये वीडियो 19 सितंबर को पब्लिश किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सड़क के बीच में प्रार्थना करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो लंदन (London) का है.

हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में ये वीडियो लंदन नहीं, टर्की (Turkey) के इस्तांबुल का निकला. ये वीडियो टर्की के कई मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने 19 सितंबर को पब्लिश किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे में लिखा है, "लंदन इस्लाम की चपेट में". दावे में आगे लिखा है कि आधी दुनिया पर शासन करने वाला इंग्लैंड अब इस्लाम की चपेट में है और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ये देश इस धर्म के प्रति उदार था.''

कई यूजर्स ने इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में जो पीले रंग की टैक्सी दिख रही है, उसमें 'TET 57' लिखा हुआ है.

गूगल पर सर्च करने पर हमें एक आर्टिकल मिला, जो टर्की के इस्तांबुल की एक घटना के बारे में था. इस आर्टिकल में इसी तरह की टैक्सी की फोटो थी.

यहां से संकेत लेकर हमने 'Istanbul yolunda namaz kılan adamın videosu' (video of man praying namaz on road Istanbul) जैसे टर्किश शब्दों का इस्तेमाल कर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया. हमें टर्की के एक मीडिया आउटलेट T24 Haber की ओर से Dailymotion पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक ये विजुअल इस्तांबुल के E-5 हाईवे के हैं, जिसमें एक शख्स को वाहनों की आवाजाही की अनदेखी करते हुए, सड़क पर प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.

T24 Haber का अपलोड किया गया वीडियो वायरल वीडियो से ज्यादा साफ है, इसलिए 'Flo' और 'Medical Park' जैसी होर्डिंग आसानी से देखी जा सकती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऊपर बताए गए सुरागों की मदद से हमने पाया कि वीडियो में दिख रही बिल्डिंग E-5 हाईवे पर स्थित मेट्रोपोर्ट मॉल है.

वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग और गूगल अर्थ पर मौजूद इस्तांबुल की इस बिल्डिंग की तुलना करने पर हमने पाया कि दोनों में कई समानताएं हैं.

यहां पर आप इस्तांबुल में मौजूद इस जगह का लाइव स्ट्रीट व्यू देख सकते हैं.

इसके अलावा, टर्की के एक अन्य मीडिया आउटलेट Ensonhaber पर 19 सितंबर को पब्लिश एक आर्टिकल में वायरल विजुअल थे, जिसमें बताया गया था कि इस शख्स ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिन्होंने उसे प्रार्थना करते समय चेतावनी दी थी.

मतलब साफ है कि रोड के बीच में प्रार्थना करते शख्स का वीडियो इस्तांबुल का है, जिसे इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये वीडियो लंदन का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×