ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tamil Nadu नहीं केरल का है दुकान में आग लगाते शख्स का वीडियो

त्रिपुनिथुरा के हिल पैलेस पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रवीण एसबी ने द क्विंट से पुष्टि की कि ये घटना केरल की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु (Tamil Nadu) का बताकर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स दुकान में सामने रखी डेस्क में आग लगाता दिख रहा है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों के दावों के बीच इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

सच क्या है?: वीडियो तमिलनाडु का नहीं, बल्कि केरल के त्रिपुनिथुरा का है और 3 फरवरी का है.

त्रिपुनिथुरा के हिल पैलेस पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रवीण एसबी ने द क्विंट से पुष्टि की कि ये घटना केरल की है.

  • उन्होंने बताया कि वीडियो में एक लॉटरी वेंडर को दूसरी लॉटरी की दुकान में आग लगाते देखा जा सकता है. इस लॉटरी वेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हमने सच का पता लगाया?: वीडियो देखने पर हमने पाया कि दुकान पर लगे बोर्ड में मलयालम भाषा में कुछ लिखा दिख रहा है.

यहां से क्लू लेकर, हमने ज्यादा जानकारी के लिए जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च किया.

  • इससे हमें केरल के मीडिया ऑर्गनाइजेशन Mathrubhumi की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना केरल के एर्नाकुलम जिले में स्थित त्रिपुनिथुरा में हुई थी.

  • New Indian Express की रिपोर्ट में आग लगाने वाले शख्स की पहचान राजेश टी के रूप में बताई गई है. साथ ही, ये भी बताया गया है कि उसने फेसबुक लाइव पर आग लगाने की धमकी देने के बाद ऐसा किया.

  • ये घटना 3 फरवरी को हुई. राजेश ने दुकान की फ्रंट डेस्क में पेट्रोल डालकर उस पर आग लगा दी. इससे करीब 1 लाख रुपये के लॉटरी टिकट खराब हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट में पुलिस को कोट करके बताया गया कि उसने TNIE को बताया कि राजेश ने टिकट बिक्री कंट्रोल करने के लिए लॉटरी एजेंसियों के खिलाफ ''विरोध'' की धमकी दी थी.

  • द क्विंट ने त्रिपुनिथुरा के हिल पैलेस पुलिस स्टेशन के एसएचओ प्रवीण एसबी से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि वीडियो केरल का है.

ये घटना 4-5 दिन पहले की है. वो लॉटरी टिकट बेचने का भी काम करता है और उसकी टिकट बिकनी बंद हो गई हैं. केरल में प्रवासी मजदूरों के खिलाफ कुछ भी नहीं हो रहा है.
एसएचओ प्रवीण एसबी, हिल पैलेस पुलिस स्टेशन, त्रिपुनिथुरा

एसएचओ के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से कथित तौर पर विक्षिप्त है. घटना के बाद गिरफ्तार कर उसे अस्पताल ले जाया गया.

निष्कर्ष: दुकान में आग लगाते शख्स का वीडियो तमिलनाडु का नहीं, बल्कि केरल का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×