ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यांमार में हेलीकॉप्टर को गिराए जाने का वीडियो मणिपुर का बताकर वायरल

मणिपुर पुलिस ने भी कहा कि यह दावा झूठा है और क्लिप म्यांमार की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स रॉकेट जैसी दिखने वाली चीज को निशाना बनाता दिख रहा है. इसे मणिपुर में चल रही हालिया हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

वायरल पोस्ट में क्या लिखा है? : वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है, "#ब्रेकिंग, #मणिपुर में स्वतंत्रता सेनानी द्वारा #भारतीय लड़ाकू हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया. " (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)

इस पोस्ट को प्लेटफॉर्म पर चार लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखा जा सकते हैं.

सच क्या है?: यह वीडियो मणिपुर का नहीं है, यहां तक कि भारत से ही इसका कोई संबंध नहीं है. वीडियो म्यांमार का है और कथित तौर पर इसमें कचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (KIA) को म्यांमार के सैन्य जुंटा के एक हेलीकॉप्टर को शूट कर गिराते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमे क्या मिला: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google Lens की मदद से रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.

  • हमें YouTube और X (पूर्व में Twitter) पर दो वीडियो मिले, जिसमें बताया गया है कि यह फुटेज म्यांमार का था, जिसमें देश की वायु सेना के Mi-24 अटैक हेलीकॉप्टर को मैन-पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम (MANPADS) का इस्तेमाल करते हुए काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी (KIA) द्वारा उड़ाया गया था.

  • 'ConflictLive' नाम के एक YouTube चैनल ने 6 सितंबर को यही वीडियो पोस्ट किया था. X अकाउंट @BabakTaghvaee1 ने भी अपने पेज पर यही वीडियो पोस्ट किए थे.

  • समाचार सेवा रेडियो फ्री एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के उत्तरी हिस्से में KIA हमले के बाद एक जुंटा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि पड़ोसी गांव नाम सांग यांग के लोगों ने एक सैन्य हेलीकॉप्टर को धीरे-धीरे उल्टा उतरते हुए देखा, जिसमें से धुआं निकल रहा था.

फेसबुक पर  People's Spring नाम के म्यांमार स्थित पेज ने भी यह वीडियो पोस्ट किया है. इस पेज में बताया गया है कि यह हादसा जिसमें मिलिट्री काउंसिल आर्मी के 1 मेजर और 2 कैप्टन सहित लगभग 8 लोग मारे गए, 3 जनवरी को हुआ था. सेना के Mi-17 हेलीकॉप्टर को गिराए जाने का वीडियो फुटेज 6 सितंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

मणिपुर पुलिस की प्रतिक्रिया: अपने X पेज पर राज्य पुलिस ने वायरल दावे का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और कहा कि यह फुटेज मणिपुर का नहीं बल्कि म्यांमार का है.

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेकिंग यूनिट ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि यह दावा झूठा है और यह फुटेज मणिपुर से संबंधित नहीं है.

निष्कर्ष : म्यांमार में एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का वीडियो गलत दावे से मणिपुर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×