ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या मनमोहन सिंह ने ISI के पूर्व चीफ की किताब लॉन्च की?

जानिए पूर्व ISI चीफ के किताब लाॉन्चिंग में भारतीय नेताओं के पहुंचने का पूरा सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में दावा है कि आईएसआई के पूर्व चीफ असद दुर्रानी की किताब को इन दोनों ने लॉन्च किया है.

यह भी दावा है कि भारत सरकार ने दुर्रानी को वीजा नहीं दिया, इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किताब को लॉन्च किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा है कि राजधानी दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में बुधवार को पाकिस्तान के आईएसआई के पूर्व चीफ की किताब को लॉन्च किया गया. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति‍ हामिद अंसारी ने शिरकत की. सोशल मीडिया पर यूजर इस तस्वीर को बड़ी तादाद में शेयर कर रहे हैं.

This photo was taken yesterday in Delhi. Now what is special about it? *It has been taken at a 5-star hotel in Delhi,...

Posted by Kaushik Shah on Tuesday, January 1, 2019

This photo was taken yesterday in Delhi. Now what is special about it? *It has been taken at a 5-star hotel in Delhi,...

Posted by Bhadrik Hirjibhai Soni on Wednesday, December 26, 2018

मामला सच या झूठ?

वायरल पोस्ट के दावे के मुताबिक, यह तस्वीर बुधवार की है, जो की पूरी तरह से झूठ है. यह तस्वीर इसी साल 23 मई की है. असद दुर्रानी की इस किताब की लॉन्चिंग में मनमोहन सिंह और हामिद अंसारी पहुंचे थे, ये बात सच है.

लेकिन इस किताब को अकेले असद दुर्रानी ने नहीं, बल्कि दुर्रानी के साथ एक भारतीय पत्रकार आदित्य सिन्‍हा और पूर्व रॉ चीफ एएस दौलत ने लिखी है. इस तरह से यह किताब सिर्फ दुर्रानी की है, ये दावा भी गलत निकला.

इस किताब के पब्लिशर ने लॉन्चिंग की तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 23 मई को शेयर भी किया था. इससे यह साफ हो जाता है कि यह तस्वीर भी बुधवार की नहीं है.

किताब लॉन्चिंग के इस कार्यक्रम में मनमोहन सिंह और हामिद अंसारी के अलावा यशवंत सिन्हा, कपिल सिब्बल जैसे और भी कई बड़े नेता शामिल हुए थे. वीजा न मिलने की वजह से असद दुर्रानी इस कार्यक्रम में नहीं आ सके थे, लेकिन उनके लिए किसी भी तरह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं की गई थी. असद दुर्रानी साल 1990 से 1992 तक आईएसआई के चीफ थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×