हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और बांग्लादेश की पीएम की फोटो गलत दावे से वायरल

Fact Check: वायरल फोटो 2019 की है. तब बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारत दौरे पर थीं.

Published
सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और बांग्लादेश की पीएम की फोटो गलत दावे से वायरल
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.

क्या है दावा?: फोटो को तब का बताया जा रहा है जब मनमोहन प्रधानमंत्री थे और बांग्लादेश के आधिकारिक दौरे पर गए थे. दावे में ये भी कहा जा रहा है कि मनमोहन सिंह देश के पीएम थे, उसके बावजूद कार्यभार सोनिया गांधी ने संभाला और मीटिंग की.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये फोटो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान की नहीं है. फोटो 2019 की है. तब बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने नई दिल्ली में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मनमोहन सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया?:

  • फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें NDTV पर 6 अक्टूबर 2019 का एक आर्टिकल मिला, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

आर्टिकल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NDTV)

  • रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम शेख हसीना भारत के 4 दिवसीय दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और कई दूसरे नेताओं से मुलाकात की थी.

  • रिपोर्ट में इस फोटो के लिए ANI को क्रेडिट दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि पीएम हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी.

  • हमें कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीरें मिलीं, जिन्हें 6 अक्टूबर 2019 को ट्वीट किया गया था.

निष्कर्ष: साफ है कि कांग्रेस नेताओं की बांग्लादेश की पीएम से मुलाकात की तस्वीर पीएम मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद की है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×