सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा है कि अगर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार न होती तो पेट्रोल की कीमत 200 रुपये होती. एक पैरोडी अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है.
दावा
वायरल हो रही तस्वीर में ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है, ''मोदी जी की सरकार नहीं होती तो पेट्रोल का दाम आज 200 रुपये होता : मनोज तिवारी, बीजेपी नेता''
कई यूजर्स ने इस स्क्रीनशॉट को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
जैसा कि शेयर हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा है, हमें ऐसी कोई भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये कहा गया हो कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पेट्रोल की कीमतों पर ऐसा कुछ बोला है.
यह जानने के लिए कि इस वायरल ट्वीट को किसने शेयर किया है, हमने ट्विटर पर ‘मोदी जी की सरकार नहीं होती तो पेट्रोल का दाम’ कीवर्ड डालकर सर्च किया. हमें 'Dainik Khaskar' नाम का एक अकाउंट मिला जिसका ट्विटर हैंडल '@DainikKhaskar' है. इस ट्वीट को इसी अकाउंट से शेयर किया गया था.
वायरल हो रहे ट्वीट और इस अकाउंट से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट दोनों का मिलान करेंगे तो आपको दोनों ही स्क्रीनशॉट पर एक ही समय और तारीख दिखेगी. इसके अलावा दोनों ही स्क्रीनशॉट में एक जैसा टेक्स्ट भी लिखा हुआ है.
'Dainik Khaskar' ट्विटर अकाउंट के बायो में लिखा है: “Welcome to the official page of Dainik Khaskar. 100% fake news. Parody. Tweets are for fun only. (sic)” यानी दैनिक खासकर के ऑफिशियल पेज में आपका स्वागत है. 100% फेक न्यूज. पैरोडी. सिर्फ आनंद लेने के लिए ट्वीट किए जाते हैं.
मतलब साफ है कि बीजेपी नेता मनोज तिवारी के नाम पर किया गया ये ट्वीट फेक है. ट्वीट पर लिखी बात को मनोज तिवारी ने नहीं बोला है. इसे एक पैरोडी अकाउंट से शेयर किया गया था जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मनोज तिवारी का ट्वीट समझकर शेयर करना शुरू कर दिया. मनोज तिवारी को लेकर किया जाने वाला ये दावा गलत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)