सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका (America) का मल्टीनेशनल फास्ट फूड चेन मैक डोनाल्ड (Mc Donald's) अपने प्रोडक्ट में इंसानी मांस का इस्तेमाल करता है.
क्या है वीडियो में?: वीडियो में बताया जा रहा है कि ओक्लाहोमा में मैक डोनाल्ड की मीट फैक्ट्री में मीट इंसपेक्टर को इंसानी मीट मिला. जिसे मैक डोनाल्ड के रेस्टोरेंट में इस्तेमाल किया जाता है.
सच क्या है?: वायरल दावा सही नहीं है.
ये वीडियो एक सटायर यानी व्यंग्यात्मक कंटेंट वाली वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.
इसके अलावा, McDonald's ने भी 8 साल पहले एक सवाल के जवाब में ये स्पष्ट किया था कि वो इंसानी मांस का इस्तेमाल नहीं करते.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने गूगल पर 'Human Meat found in McDonald's Factory' कीवर्ड के साथ सर्च किया.
इससे हमें 9 अक्टूबर 2014 का एक आर्टिकल The Independent नाम की एक वेबसाइट पर मिला.
यहां इस दावे के लिए Huzlers.com नाम की एक वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे 'फेक' बताया गया था.
यहां से क्लू लेकर हमने Huzlers वेबसाइट को चेक किया. हालांकि, ये वेबसाइट अब खुल नहीं रही इसलिए हमने Wayback Machine की मदद से वेबसाइट से जुड़े आर्काइव चेक किए.
इससे हमें 2 मार्च 2014 के एक आर्टिकल का आर्काइव मिला. जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.
इस आर्टिकल में भी यही दावा किया गया था जो वायरल हो रहा है.
इसके अलावा, इस आर्टिकल का ऑथर Pablo Reyes Jr को बताया गया था.
ऑथर बायो में लिखा था, 'Believe half of what you see and nothing you read online' (अनुवाद: आप जो भी देखते हैं, उस पर आधा विश्वास करें और जो भी ऑनलाइन पढ़ते हैं उस पर बिल्कुल भी नहीं.)
क्या लिखा है Huzlers के 'About us' सेक्शन में?: हमने Huzlers वेबसाइट के आर्काइव फिर से Wayback Machine पर चेक किए.
इससे हमें वेबसाइट के 'About us' सेक्शन का एक और आर्काइव मिला.
जहां बताया गया था कि ये वेबसाइट 'सटायर और मनोरंजन' से जुड़े ब्लॉग इतने जटिल तरीके से उपलब्ध कराती है कि इसे कहीं भी आसानी से पेश नहीं किया जा सकता. यही बात वेबसाइट के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट के बायो में भी लिखी थी.
इसके बाद, हमने इस मामले में McDonald's के जवाब से जुड़ी रिपोर्ट्स देखने के लिए गूगल पर फिर से कीवर्ड सर्च किया.
McDonald's का क्या था कहना?: हमें McDonald's की वेबसाइट Your Right To Know पर कंपनी की ओर से दिया गया एक जवाब मिला.
यहां कंपनी के प्रोडक्ट में इंसानी मांस के इस्तेमाल से जुड़े सवाल में कंपनी का कहना था, ''हम अपने बर्गर में इंसानी मांस का इस्तेमाल नहीं करते. हम सिर्फ हलाल चिकन और बीफ का इस्तेमाल करते हैं.''
निष्कर्ष: साफ है कि McDonald's के प्रोडक्ट में इंसानी मांस के इस्तेमाल का दावा झूठा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)