ADVERTISEMENTREMOVE AD

दो महिलाओं के साथ पकड़े गए हिंदू पुजारी का बता श्रीलंका का वीडियो शेयर

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स हिंदू पुजारी नहीं है और न ही ये वीडियो भारत का है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कमरे में एक शख्स और दो महिलाओं के साथ मारपीट करते लोग दिख रहे हैं. वीडियो के साथ एक पुजारी की तस्वीर भी शेयर की जा रही है.

क्या है दावा?: वीडियो को भारत में हुई घटना का बताकर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा पुजारी एक हिंदू (Hindu) है.

(वीडियो के विचलित करने वाले विजुअल की वजह से स्टोरी में हमने दावे से जुड़े किसी भी लिंक का इस्तेमाल नहीं किया है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावे से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.

सच क्या है?: ये घटना श्रीलंका की है. जहां कई लोगों ने पल्लेगामा सुमाना थेरो नाम के एक भिक्षु और दो महिलाओं पर हमला किया था.

  • हमला करने वाले आरोपियों ने आरोप लगाया था कि थेरो दो महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कर रहा था.

  • इसके अलावा, वायरल दावे में जिस पुजारी की तस्वीर शेयर की जा रही है, उनका नाम निर्मल सिंह महाराज है. उन्हें गुरुजी नाम से भी जाना जाता है. निर्मल सिंह का 2007 में निधन हो गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: गूगल पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें Asian Mirror की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.

  • रिपोर्ट की हेडलाइन का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, "भिक्षु और दो महिलाओं से जुड़ा सेक्स स्कैंडल: मारपीट के आरोप में चार युवक गिरफ्तार; शिकायत वापस ली गई, की गई सुलह की मांग".

  • नवागामुवा पुलिस ने पल्लेगामा सुमाना थेरो और दो महिलाओं पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

  • थेरो ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ये लोग जबरदस्ती घर में घुस आए और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.

  • वहीं आरोपियों ने आरोप लगाया कि थेरो दो महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कर रहा था.

    इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर शेयर किया गया था.

  • हालांकि, थेरो ने बाद में अपनी शिकायत वापस ले ली और रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुलह की इच्छा भी जाहिर की. इसके बाद, सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घटना से जुड़ी दूसरी रिपोर्ट्स: Daily Mirror World के मुताबिक, सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री तिरान एलेस ने बौद्ध भिक्षु और दो महिलाओं पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.

  • रिपोर्ट में वायरल वीडियो का भी जिक्र किया गया था, जिसमें कई लोगों को सुमनारामया मंदिर के पल्लेगामा सुमान थेरा और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटते देखा जा सकता है.

वायरल दावे में किस पुजारी की तस्वीर है?: रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'Guruji Sangat Foundation' नाम की एक वेबसाइट पर यही तस्वीर मिली.

  • यहां तस्वीर में दिख रहे शख्स की पहचान निर्मल सिंह महाराज के तौर पर की गई थी. यहां बताया गया था कि उन्हें गुरुजी नाम से भी जाना जाता था. उनका निधन 2007 में हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि दो महिलाओं और एक भिक्षु पर हमला करते लोगों का वीडियो भारत का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×