ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिल गेट्स ने कोविड वैक्सीनेशन बंद करने के लिए नहीं कहा, गलत है ये दावा

Covid-19 वैक्सीनेशन पर संदेह करने वाली एक वेबसाइट के सटायर आर्टिकल के आधार पर ये झूठा दावा किया जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Covid-19 वैक्सीनेशन पर संदेह करने वाली एक वेबसाइट (एंटी वैक्सीन नैरेटिव सेट करने वाली) के सटायर आर्टिकल के कई स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने सभी कोविड वैक्सीन को वापस लेने की बात बोली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वो किसी की कल्पना से भी कहीं ज्यादा खतरनाक हैं.

कोविड 19 महामारी की शुरुआत से ही गेट्स को कोविड से जुड़े गलत दावों से जोड़ा जाता रहा है, जबकि गेट्स ने कोविड वैक्सीन से जुड़ी योजना का नेतृत्व किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

आर्टिकल की हेडलाइन है: ब्रेकिंग - बिल गेट्स ने सभी कोविड वैक्सीन को रोकने के लिए कहा है; ''वैक्सीन किसी की भी कल्पना से ज्यादा खतरनाक हैं.''

इस आर्टिकल में गेट्स के ''19 मिनट की टीवी स्पीच'' के बारे में भी लिखा गया है, जहां गेट्स ने वायरल बयान दिया था.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सच मानकर शेयर किया है. आर्टिकल में लिखा कुछ हिस्सा शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ''एक चौंकाने वाली घोषणा में अरबपति, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और कोविड 19 वैक्सीन को बल देने वाले बिल गेट्स ने कोविड-19 जेनेटिक आधारित वैक्सीन को तुरंत बाजार से हटाने की बात कही है.''

हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस बयान को मजाक की तरह ही समझा है.

ये दावा कई यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी इस पोस्ट से जुड़ी क्वेरी आई हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने कीवर्ड सर्च कर "Daily Expose" नाम की वेबसाइट सर्च करने की कोशिश की. इससे, हमें कई फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स, जैसे कि Full Fact पर आर्टिकल मिले, जिनमें वेबसाइट पर लिखे गए आर्टिकल की पड़ताल कर उन्हें खारिज किया जा चुका था.

वेबसाइट को सरसरी निगाह से देखने पर, हमें वैक्सीन पर सवाल उठाते कई आर्टिकल मिले.

हमने वायरल पोस्ट में दिए गए लिंक को भी चेक किया और पाया कि आर्टिकल की हेडलाइन को बाद में अपडेट कर ये बताया गया था कि ''आर्टिकल एक सटायर है''.

हमने दूसरी वेबसाइटों पर भी गेट्स के इसी तरह के बयान के लिए सर्च किया, लेकिन हमें किसी वेबसाइट पर उनका ऐसा कोई बयान नहीं मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमने वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमने पाया कि ये फोटो, 28 जुलाई 2020 को CNBC के शो Squawk Newsmaker पर बिल गेट्स के इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट थी. ये इंटरव्यू किसी भी देश में वैक्सीनेशन को मंजूरी दिए जाने से काफी पहले दिया गया था.

पब्लिकेशन के अन्य आर्टिकल में भी इसी फोटो को इस्तेमाल किया गया था.

ये ध्यान देना जरूरी है कि 2020 में महामारी की शुरुआत के बाद से ही बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा गेट्स से जुड़े कई भ्रामक दावे और कॉन्सिपिरेसी थ्योरी शेयर की जाती रही हैं. इनमें से कुछ की पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम ने की है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने एक सटायर आर्टिकल को इस झूठे दावे से शेयर किया है कि गेट्स ने सभी कोविड-19 वैक्सीन को रोकने के लिए या वापस लेने के लिए कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×