ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में मंदिर पर हुए हमले का वीडियो पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल

पाकिस्तान का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिमों ने मंदिर पर हमला किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों ने अपनी बस्ती के पास बने एक मंदिर को बर्बाद कर दिया है. हालांकि, ये वीडियो पाकिस्तान का है, जिसमें भीड़ मंदिर में तोड़-फोड़ करती नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये घटना 4 अगस्त को रहीम यार खान जिले में हुई थी, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है. यहां एक नाबालिग हिंदू लड़के को मुस्लिम मदरसे को अपवित्र करने के आरोप में जमानत मिलने के बाद, भीड़ ने भोंग शरीफ मंदिर पर हमला कर उसे जला दिया था.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अगले दिन ट्वीट कर इस हमले की 'कड़ी निंदा' की और कहा था कि सरकार नष्ट हुए मंदिर की मरम्मत करवाएगी.

दावा

वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, ''रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय की बस्ती के नजदीक का हिंदू मंदिर ,पश्चिम बंगाल".

पाकिस्तान का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिमों ने मंदिर पर हमला किया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस वीडियो के साथ शेयर किए गए ऐसे ही और दावों के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर, वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उन पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें इस घटना से जुड़ी कई रिपोर्ट मिलीं. हमें The Quint की भी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वीडियो का स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किया गया था.

पाकिस्तान का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिमों ने मंदिर पर हमला किया

इस रिपोर्ट में वीडियो के विजुअल इस्तेमाल किए गए थे

(फोटो: स्क्रीनशॉट/Scroll)

पंजाब में रहीम यार खान जिले के भोंग कस्बे में भीड़ ने 4 अगस्त को एक हिंदू मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ की. ऐसा तब हुआ जब एक नाबालिग हिंदू लड़के को मुस्लिम मदरसे को अपवित्र करने के आरोप में जमानत दी गई.

The Hindu की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस इलाके में करीब 100 हिंदू परिवार रहते हैं. कोई और संघर्ष न हो इसलिए वहां पुलिस तैनात की गई थी.

हमें सांसद और पाकिस्तान हिंदू परिषद के सदस्य डॉ. रमेश वंकवानी का 4 अगस्त का एक वीडियो ट्वीट भी मिला. इसमें उन्होंने स्थिति को तनावपूर्ण बताते हुए पुलिस की लापरवाही को शर्मनाक बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 अगस्त तक मंदिर तोड़फोड़ मामले के 150 आरोपियों में से 50 को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रांत के सीएम उस्मा बुजदार ने कहा कि पाकिस्तान में सभी धर्मों के पूजा स्थलों की रक्षा करना राज्य की जिम्मदेरी है और मंदिर के मरम्मत का काम जोरों पर है.

मतलब साफ है कि पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमले और तोड़फोड़ का वीडियो, पश्चिम बंगाल का बता इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि रोंहिग्या मुस्लिमों ने हिंदू मंदिर पर तोड़फोड़ की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×