ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बैंक नोट की वजह से मोबाइल में लग सकती है आग? पूरा सच यहां जानिए

एक्सपर्ट से जानिए कि क्या बैंक नोट की वजह से मोबाइल फोन में आग लग सकती है ?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोबाइल में आग लगने और मोबाइल फटने के दो अलग-अलग वीडियो शामिल हैं.

दावा: इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मोबाइल में पीछे नोट रखने की वजह से मोबाइल फटने या आग लगने जैसी घटनाएं हो रही हैं.

एक्सपर्ट से जानिए कि क्या बैंक नोट की वजह से मोबाइल फोन में आग लग सकती है ?

इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे ही दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं) हमे इस वायरल वीडियो को लेकर एक सवाल हमारी व्हाट्सप्प टिपलाइन पर भी मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में क्या है ? वायरल वीडियो में मोबाइल में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं दिखाई गई हैं. उसके बाद वॉइसओवर के रूप में एक आवाज आती है जिसमे बताया जाता है कि,

"यह सब मोबाइल के पीछे नोट रखने की वजह से हो रहा है. नोट बनाते समय जिस कागज को उपयोग किया जाता है उसमे कुछ ऐसे केमिकल मिलाये जाते है जो आग पकड़ने में मदद करते है. और मोबाइल के पीछे नोट रखने की वजह से जब मोबाइल गर्म होता है तो नोट में आग लग जाती है जिससे मोबाइल फट जाता है. तो इस वीडियो को उनके साथ शेयर कर देना जो नोट को लक्की समझ कर नोट मोबाइल के पीछे रख लेते है. उनकी जान बच जाएगी."

यह दावा anamikaversatile नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. यह किसी आधिकारिक टेक्नीकल एक्सपर्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है. बैंक नोट से मोबाइल में आग लगने का दावा करती हुई ये इंस्टाग्राम रील 2023 से इस अकाउंट पर मौजूद है.

क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो में पहली घटना केरल की है जहां रेस्टोरेंट में बैठे एक शख्स के मोबाइल फोन में एकाएक आग लग जाती है.

  • जबकि बैग में रखे मोबाइल फोन में आग लगने की घटना अलग है, इस घटना की लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है.

  • दोनों ही घटनाओं में नोट रखने की वजह से आग लगी हो इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है.

क्या नोट की वजह से मोबाइल फोन में आग लग सकती है ? इस विषय पर जानकारी के लिए हमने प्रसार भारती के वैज्ञानिक डॉ. टी. वेंकटेश्वरन से बात की, जिन्होंने हमे बताया कि,

बैंक नोट दो तरह के होते हैं - कागज और पॉलीमर के कागज के बैंक नोट तभी जलेंगे जब तापमान 233 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाएगा, और पॉलीमर बैंक नोट का प्रज्वलन तापमान 375 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन 175 डिग्री सेल्सियस पर पॉलीमर बैंक नोट पिघल जाएगा और आग नहीं पकड़ेगा. पानी 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है. इसलिए, मोबाइल फोन के गर्म होने के कारण कागज और पॉलीमर दोनों ही बैंक नोट नहीं जल सकते.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों लगती है मोबाइल फोन में आग ? डॉ. टी. वेंकटेश्वरन आगे बताते हैं कि, "अगर मोबाइल फोन की बैटरी में आग लग जाती है, तो उसके आसपास की हर चीज में आग लग जाएगी.''

"गलत तरह से इस्तेमाल या निर्माण दोष (manufacturing defect) के कारण बैटरी में शॉर्ट-सर्किट हो सकता है, जिससे थर्मल रनवे नाम की प्रक्रिया हो सकती है. यह एक चेन रिएक्शन है जो तब होता है जब बैटरी ज्यादा गर्म हो जाती है और आग को भड़काने वाली गैसें छोड़ती है."
वैज्ञानिक डॉ. टी. वेंकटेश्वरन

डॉ. वैंकटेश्वरन ने आगे कहा, यह याद रखना जरुरी है कि आपके मोबाइल के पीछे बैंक नोट होने से आग लगने का जोखिम नहीं बढ़ता है. मोबाइल में आग लगने का मुख्य कारण बैटरी की समस्या है और बैंक के नोटों का बैटरी या उसके प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×