सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उन्हें 'मसीहा' कहा.
वायरल पोस्ट में क्या है?: लेटर को शेयर करने वाले यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है, "हिटलर मोहम्मद युनूस ने लिखा है कि ट्रंप मसीहा हैं. #बांग्लादेश. फिर अमेरिका के काले दिनों के बारे में क्या?"
क्या हैं फैक्ट्स?: इस लेटर के साथ छेड़छाड़ की गई है. ट्रंप को बधाई के अपने आधिकारिक बयान में, युनूस ने ट्रंप के लिए ऐसे किसी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: ये जानने के लिए कि क्या युनूस ने ट्रंप को बधाई संदेश दिया है, हमने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार का आधिकारिक X हैंडल चेक किया.
इससे हमें 6 नवंबर का एक पोस्ट मिला, जिसका हिंदी में ट्रांसलेशन था, "संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने पर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को बधाई. #बांग्लादेश #अमेरिका"
हालांकि, इस पोस्ट में हमें कहीं भी 'मसीहा' शब्द नहीं मिला.
विजुअल्स की तुलना: दोनों लेटर की तुलना करने पर हमने पाया कि वायरल लेटर में मुहर का रंग अलग था, और उसमें कई तरह की गलतियां भी थीं.
हमारा ध्यान इसपर भी गया कि वायरल लेटर में मोहम्मद युनूस के साइन अलग तरह से किए हुए थे.
निष्कर्ष: इससे साफ होता है कि वायरल लेटर के साथ छेड़छाड़ की गई है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)