पत्रकार राणा अय्यूब का एक पुराने CNN इंटरव्यू के स्क्रीनग्रैब में बदलाव कर उसे वायरल किया गया है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राणा ने हाल ही में कहा कि 'दो लोगों के सर काटने की वजह से' मुसलमानों से नफरत नहीं की जा सकती.
हालांकि, स्क्रीनग्रैब असल में मार्च का है जब राणा अय्यूब ने CNN से फरवरी में हुए दिल्ली दंगों पर बातचीत की थी.
ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है, जब पेरिस में एक टीचर का सर काट दिया गया और नीस शहर में आतंकी हमला हुआ है.
दावा
इस स्क्रीनग्रैब में लोअर बैंड में लिखा है: "दो सर काटे जाने के लिए आप सभी मुसलमानों से नफरत नहीं कर सकते."
कई सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया और राणा अय्यूब की इस कथित बयान के लिए आलोचना की.
हमें क्या मिला?
हमने राणा अय्यूब के CNN को दिए गए इंटरव्यू को सर्च किया और पाया कि अय्यूब ने पत्रकार फरीद जकारिया से मार्च में दिल्ली दंगों पर बातचीत की थी.
CNN की वेबसाइट पर अपलोड किए गए 5:15 मिनट के बुलेटिन में हमने कही वायरल तस्वीर जैसा दावा नहीं पाया. इसके अलावा इस इंटरव्यू में लोअर बैंड में लिखी बात भी कहीं नहीं दिखी.
बुलेटिन को CNN ने 1 मार्च को ट्वीट भी किया था और वायरल तस्वीर इसी का बदला हुआ रूप है.
वीडियो में 01:06 मिनट पर वायरल तस्वीर जैसा ही विजुअल देखा जा सकता है. सिर्फ लोअर बैंड का टेक्स्ट अलग है.
CNN की शेयर की हुई वीडियो में लोअर बैंड में लिखा है: "दशकों में दिल्ली के सबसे खराब सांप्रदायिक दंगों में दर्जनों मारे गए."
हमने ये भी देखा कि वायरल स्क्रीनग्रैब में लिखा है 'फरीद फकारिया GPS', जबकि CNN के वीडियो में लिखा है 'फरीद जकारिया GPS'.
राणा अय्यूब ने भी इस वायरल तस्वीर पर सफाई जारी की और इसे 'मॉर्फ किया हुआ' बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)