ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावधान! स्कूल-कॉलेज बंद होने को लेकर फर्जी स्क्रीनशॉट वायरल

वेबकूफ की पड़ताल में दावे के साथ वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड निकले

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

फेसबुक पर फोटो बिना किसी कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है. वायरल हो रही एक फोटो का टेक्स्ट है - अभी-अभी गृह मंत्रालय का चौंकाने वाले फैसला
तुरंत स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावे से जुड़े एक अन्य बुलेटिन के एडिटेड स्क्रीनशॉट पर लिखा है - अभी अभी बड़ा फैसला
तुरंत स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी
अभी 10 मिनट पहले लिया बड़ा फैसला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

दावे की पुष्टि के लिए हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की. हमें ऐसा कोई आदेश नहीं मिला जिससे पुष्टि होती हो कि देश भर के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. पड़ताल के दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनसे पता चलता है कि कुछ राज्यों में स्कूल खुलना शुरू हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फर्स्ट इंडिया न्यूज राजस्थान और आज तक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि वायरल ग्राफिक में दी गई जानकारी सही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों स्क्रीनशॉट को चेक करने पर हमें इनमें कई गलतियां मिलीं. पहले स्क्रीनशॉट में न्यूज बैनर चैनल के लोगो को ओवरलैप करता दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरे स्क्रीनशॉट में आज तक की एग्जीक्यूटिव एडिटर और एंकर अंजना ओम कश्यप की फोटो है. जबकि लोगो राजस्थान के क्षेत्रीय न्यूज चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने पीआईबी फैक्ट चेक के उस ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें स्कूल बंद होने के दावे को फेक बताया गया है. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एडिटेड ग्राफिक के जरिए दावा किया जा रहा है कि देश भर के स्कूल कॉलेज बंद किए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×