सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें वे पश्चिम बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी के साथ साइकिल चलाते दिख रहे हैं. 19 फरवरी को पामेला गोस्वामी को पश्चिम बंगाल के हूगली जिले से 100 ग्राम कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पामेला की गिरफ्तारी के बाद से ही पीएम मोदी की उनके साथ ये फोटो शेयर हो रही है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि ये फोटो एडिटेड है. साइकिल चलाते पीएम मोदी की फोटो साल 2017 की है. इस फोटो में एडिटिंड के जरिए पामेला की 2020 की एक फोटो जोड़ी गई.
दावा
कुछ यूजर फोटो शेयर करते हुए लिख रहे हैं - फोटो जीवी कोकीन जीवी के साथ...!!
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने गूगल पर अलग-अलग कीवर्ड सर्च कर पीएम मोदी की साइकल पर बैठे फोटो सर्च करनी शुरू कीं. 2017 की कुछ रिपोर्ट्स हमें मिलीं.
वायरल हो रही एडिटेड फोटो का असली वर्जन प्रधानमंत्री ने 28 जून, 2017 को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री का साइकिल गिफ्ट करने पर आभार व्यक्त किया था.
हमें पामेला गोस्वामी की 1 दिसंबर, 2020 की वह फोटो भी मिली जिसमें वे बीजेपी की रैली में साइकिल पर सवार होकर शामिल हुई थीं. पामेला ने यह फोटो फेसबुक पर शेयर की थी. इसी फोटो को एडिटिंग के जरिए पीएम मोदी की साइकिल वाली फोटो के साथ जोड़ा गया है.
वायरल फोटो और असली तस्वीरों के बीच का फर्क यहां देखा जा सकता है.
मतलब साफ है - पामेला गोस्वामी के साथ पीएम मोदी की वायरल हो रही फोटो एडिटेड है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)