ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी के ऑफिस में नहीं है मुकेश और नीता अंबानी की फोटो,झूठा दावा

फोटो मई, 2017 की है जब सचिन तेंदुलकर अपनी बायोपिक के प्रमोशन के दौरान पीएम मोदी से मिले थे 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बातचीत करते दिख रहे हैं. पीछे दीवार पर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नि नीता अंबानी की तस्वीर लगी दिख रही है. फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ यूजर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि फोटो 3 साल पुरानी है, जब सचिन तेंदुलकर अपनी बायोपिक के प्रमोशन के दौरान पीएम मोदी से मिले थे. फोटो में एडिटिंग के जरिेए बैकग्राउंड में दिख रहे फ्रेम में मुकेश-नीता अंबानी की फोटो जोड़ी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - मालिक की फोटो ऑफिस मे अब और क्या सबूत चाहिए अंधभक्तो गुलामी का

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो फेसबुक पर भी इसी दावे से शेयर की जा रही है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें बिजनेस स्टैंडर्ड वेबसाइट पर 19 मई, 2017 की रिपोर्ट में फोटो का असली वर्जन मिला. असली फोटो के बैकग्राउंड में नीता-मुकेश अंबानी की फोटो नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन अपनी बायोपिक Sachin: A Billion Dreams के प्रमोशन के बीच प्रधानमंत्री से मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter Advance Search की मदद से हमें पीएम मोदी का 19 मई, 2017 का वह ट्वीट भी मिला, जो उन्होंने सचिन से मुलाकात के बाद किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि बैकग्राउंड में लगे फोटो फ्रेम की जगह मुकेश-नीता अंबानी की फोटो को एडिटिंग के जरिए जोड़ा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 मई, 2017 को सचिन तेंदुलकर ने भी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक फोटो ट्वीट की थी. इस फोटो में पीएम मोदी और सचिन दोनों ही उसी लिबास में दिख रहे हैं, जो वायरल फोटो में है. इससे ये साफ होता है कि फोटो इसी मुलाकात की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैकग्राउंड में दिख रही नीता-मुकेश अंबानी की फोटो You Potrait की वेबसाइट और फेसबुक पेज से किए गए 2018 के एक पोस्ट में मिली. हालांकि ये पुष्टि नहीं हो सकी कि ये पोट्रेट कब बनाया गया था.

This handpainted perfect masterpiece encapsulates Mr. Mukesh Dhirubhai Ambani and Mrs. Nita Ambani. Your Portrait...

Posted by Your Portrait on Saturday, January 27, 2018
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है - सचिन तेंदुलकर और पीएम मोदी की 3 साल पुरानी फोटो को एडिट कर झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×