ADVERTISEMENTREMOVE AD

COMEDK UGET एग्जाम देने वाले हजारों को हुआ कोरोना- उड़ी फेक न्यूज

जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूज पब्लिकेशन 'न्यूज 18' का एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि मेडिकल कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलज कर्नाटक अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET) में बैठने वाले 5371 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जब कोरोना संकट के दौर में JEE-NEET एग्जाम कराए जाने को लेकर डिबेट हो रही है तभी ये वायरल हो रहा है.

हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है और ये न्यूज 18 की वेबसाइट पर कभी पब्लिश ही नहीं हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल हो रहे न्यूज 18 के आर्टिकल के स्क्रीनशॉट के मुताबिक ये आर्टिकल 20 अगस्त को पब्लिश हुआ है और इसमें लिखा है कि COMEDK UGET एग्जाम में शामिल होने वाले 5371 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पर 8,456 छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.

स्क्रीनशॉट में ये भी लिखा है कि छात्रों के परिवार वालों में भी 57 लोगों की मौत हुई है.

जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है

हमने देखा कि ट्विटर पर कई लोग इस आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. साथ में लोग लिख रहे हैं कि एग्जाम कराने की क्या जरूरत थी. पर्यावरण और जलवायु एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने ये फोटो शेयर की.

जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है
ट्वीट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Twitter)
जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है
ट्वीट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Twitter)
जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है
ट्वीट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Twitter)

कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी इसी स्क्रीनशॉट के आधार पर ये जानकारी ट्वीट कर दी.

जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है
ट्वीट का आर्काइव वर्जन
(Photo: Screenshot/Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें क्या मिला?

हमने तमाम कीवर्ड से सर्च करने की कोशिश की लेकिन हमें न्यूज 18 या फिर किसी और पब्लिकेशन का भी कोई आर्टिकल नहीं मिला. हमें इस खबर को लेकर कोई भी भरोसेमंद पब्लिकेशन की रिपोर्ट नहीं मिली.

इसके बाद हमारी नजर इस स्क्रीनशॉट में की गई गलतियों पर पड़ी. आमतौर पर न्यूज वेबसाइट के आर्टिकल में इस तरह की गलतियां नहीं होती हैं.

व्याकरण के आधार पर इस हेडलाइन का कोई मतलब नहीं निकल रहा है. ‘With’ में W कैपिटल बिना किसी कारण के किया हुआ है. ‘qurantined’ में स्पेलिंग की गलती है. हेडलाइन के नीचे लिखे वाक्य का भी व्याकरण के आधार पर कोई मतलब नहीं बनता है.

जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है
वायरल स्क्रीनशॉट में गलतियां
(Photo: Altered by The Quint)

इसके बाद हमें COMEDK UGET नेट से संबंधित न्यूज 18 पर छपी एक और खबर मिली जिसमें एग्जाम की आंसर की जारी होने की जानकारी थी. इसमें ठीक वही हीरो इमेज लगी हुई है, उसी दिन और ठीक उसी वक्त पब्लिश की गई है. साथ ही बाइलाइन भी वही है.

जेईई-नीट परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग चल रही है
आर्टिकल का स्क्रीनशॉट
(Photo: Screenshot/Altered by The Quint)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे साफ होता है कि न्यूज 18 के असली आर्टिकल का स्क्रीनशॉट लेकर इससे छेड़छाड़ की गई और ये दिखाने की कोशिश की गई कि ये न्यूज 18 की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×