न्यूज पब्लिकेशन 'न्यूज 18' का एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि मेडिकल कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलज कर्नाटक अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (COMEDK UGET) में बैठने वाले 5371 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जब कोरोना संकट के दौर में JEE-NEET एग्जाम कराए जाने को लेकर डिबेट हो रही है तभी ये वायरल हो रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फेक है और ये न्यूज 18 की वेबसाइट पर कभी पब्लिश ही नहीं हुआ.
दावा
वायरल हो रहे न्यूज 18 के आर्टिकल के स्क्रीनशॉट के मुताबिक ये आर्टिकल 20 अगस्त को पब्लिश हुआ है और इसमें लिखा है कि COMEDK UGET एग्जाम में शामिल होने वाले 5371 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पर 8,456 छात्रों को क्वारंटीन किया गया है.
स्क्रीनशॉट में ये भी लिखा है कि छात्रों के परिवार वालों में भी 57 लोगों की मौत हुई है.
हमने देखा कि ट्विटर पर कई लोग इस आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. साथ में लोग लिख रहे हैं कि एग्जाम कराने की क्या जरूरत थी. पर्यावरण और जलवायु एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम ने ये फोटो शेयर की.
कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी इसी स्क्रीनशॉट के आधार पर ये जानकारी ट्वीट कर दी.
हमें क्या मिला?
हमने तमाम कीवर्ड से सर्च करने की कोशिश की लेकिन हमें न्यूज 18 या फिर किसी और पब्लिकेशन का भी कोई आर्टिकल नहीं मिला. हमें इस खबर को लेकर कोई भी भरोसेमंद पब्लिकेशन की रिपोर्ट नहीं मिली.
इसके बाद हमारी नजर इस स्क्रीनशॉट में की गई गलतियों पर पड़ी. आमतौर पर न्यूज वेबसाइट के आर्टिकल में इस तरह की गलतियां नहीं होती हैं.
व्याकरण के आधार पर इस हेडलाइन का कोई मतलब नहीं निकल रहा है. ‘With’ में W कैपिटल बिना किसी कारण के किया हुआ है. ‘qurantined’ में स्पेलिंग की गलती है. हेडलाइन के नीचे लिखे वाक्य का भी व्याकरण के आधार पर कोई मतलब नहीं बनता है.
इसके बाद हमें COMEDK UGET नेट से संबंधित न्यूज 18 पर छपी एक और खबर मिली जिसमें एग्जाम की आंसर की जारी होने की जानकारी थी. इसमें ठीक वही हीरो इमेज लगी हुई है, उसी दिन और ठीक उसी वक्त पब्लिश की गई है. साथ ही बाइलाइन भी वही है.
इससे साफ होता है कि न्यूज 18 के असली आर्टिकल का स्क्रीनशॉट लेकर इससे छेड़छाड़ की गई और ये दिखाने की कोशिश की गई कि ये न्यूज 18 की खबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)