ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान का झंडा फहराने की वजह से नहीं, सड़क चौड़ी करने के लिए तोड़ी गई मस्जिद

उत्तर प्रदेश के हंडिया में सड़क चौड़ीकरण के लिए मस्जिद को तोड़ा गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक मस्जिद को क्रेन और खुदाई मशीन से गिराए जाने का वीडियो शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सैदाबाद का है और इसे इसलिए गिरा दिया गया क्योंकि इसके ऊपर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था.

उत्तर प्रदेश के हंडिया में सड़क चौड़ीकरण के लिए मस्जिद को तोड़ा गया था.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल के मुताबिक, ये दावा कि मस्जिद को पाकिस्तानी झंडा फहराने की वजह से गिराया गया, पूरी तरह झूठ है.

उन्होंने क्विंट को बताया कि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क चौड़ी करने के लिए मस्जिद को गिराया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर हमने मस्जिद गिराए जाने से जुड़ी रिपोर्ट्स सर्च कीं.

  • इससे हमें Live Hindustan पर एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक यूपी के प्रयागराज के पास हंडिया में शाही मस्जिद को 9 जनवरी को पुलिस बल की मौजूदगी में गिराया गया.

उत्तर प्रदेश के हंडिया में सड़क चौड़ीकरण के लिए मस्जिद को तोड़ा गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क चौड़ीकरण के लिए गिराई गई थी मस्जिद

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Live Hindustan)

  • इसमें ये भी बताया गया था कि सड़क चौड़ीकरण के लिए मस्जिद गिराए जाने के संबंध में नोटिस भी जारी किया गया था.

  • इस घटना से जुड़ी Dainik Bhaskar पर पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया था कि PWD ने जीटी रोड को चौड़ा करने के लिए नोटिस जारी किया था.

0
  • कुछ लोगों ने मस्जिद गिराए जाने से रोकने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. जहां से उन्हें सिविल कोर्ट जाने का निर्देश दिया गया है.

  • Livelaw पर उपलब्ध हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी के मुताबिक, कोर्ट ने शाही मस्जिद इंजतामिया समिति की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया, क्योंकि मस्जिद में सार्वजनिक भूमि का अतिक्रमण पाया गया था.

इसके अलावा, हमें प्रयागराज पुलिस के स्टेटमेंट की एक कॉपी भी मिली, जिसके मुताबिक मस्जिद को सड़क चौड़ीकरण की वजह से गिराया गया था.

उत्तर प्रदेश के हंडिया में सड़क चौड़ीकरण के लिए मस्जिद को तोड़ा गया था.

प्रयागराज पुलिस का बयान

(फोटो: Accessed by The Quint)

क्विंट ने प्रयागराज पुलिस की मीडिया सेल से भी संपर्क किया, जिन्होंने न्यूज रिपोर्ट्स से मिली जानकारी की पुष्टि की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तान के झंडे को फहराने से जुड़ा दावा झूठा है. प्रयागराज-हंडिया रोड को चौड़ा करने के लिए PWD ने सैदाबाद स्थित शाही मस्जिद को गिराया है. विभाग मस्जिद की कमेटी के साथ संपर्क में था और दोनों के बीच समझौता होने के बाद ही इसे गिराया गया है.
प्रयागराज पुलिस मीडिया सेल

निष्कर्ष: साफ है कि मस्जिद को पाकिस्तान का झंडा फहराने की वजह से नहीं बल्कि रोड को चौड़ा करने के लिए गिराया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×