ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP विधानसभा चुनाव में बदले गए उम्मीदवारों की बताई जा रही ये लिस्ट फेक है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) से जोड़कर कांग्रेस के उम्मीदवारों की बताई जा रही एक लिस्ट वायरल है.

दावा : लिस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की शिवपुरी, आमला, सेवड़ा, पिच्चोरे और शुजालपुर विधानसभा सीटों से उम्मीदवार बदल दिए हैं. दावा है कि ये उम्मीदवार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश के हालिया दौरे के बाद बदले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लिस्ट के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - Breaking प्रियंका गांधी की रैली के बाद कांग्रेस ने फिर बदले प्रत्याशी. कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में फिर बदले 5 प्रत्याशी. सेवडा, शिवपुरी, पिछोर, आमला और शुजालपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी बदले (SIS)

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल लिस्ट के साथ किया जा रहा दावा सच नहीं है.

  • दावा है कि ये बदलाव प्रियंका गांधी की रैली के बाद हुए, पर वायरल लिस्ट में तारीख 25 अक्टूबर है और प्रियंका का मध्यप्रदेश दौरा 28 अक्टूबर को हुआ.

  • प्रियंका की सभा के बाद कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी वायरल हो रही इस लिस्ट को फेक बताया है.

  • कांग्रेस ने चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले थे. लेकिन ये बदलाव प्रियंका के दौरे से 3 दिन पहले ही हो गए थे. साथ ही असल में जिन सीटों पर बदलाव हुए वो वायरल लिस्ट से बिल्कुल अलग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने सबसे पहले ऐसी न्यूज रिपोर्ट्स सर्च कीं जिनमें मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशियों की लिस्ट में किसी तरह की फेरबदल का जिक्र हो.

हमें 26 अक्टूबर की रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें जिक्र है कि कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवारों में फेरबदल किया है.

लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि जिन सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला हैं वो वायरल लिस्ट से बिल्कुल अलग है. और ये बदलाव प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा के बाद नहीं बल्कि उसके 4 दिन पहले हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने सुमावली सीट से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा और बड़नगर विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल को उम्मीदवार बनाया है. दोनों वर्तमान समय में विधायक हैं और पहले की जारी लिस्ट में कांग्रेस ने इनके टिकट काट दिये थे. वहीं, पिपरिया सीट से गुरु चरण खरे की जगह वीरेंद्र वेलवंशी और जौरा से हिम्मत श्रीमल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन बदलावों के बाद चार विधानसभा सीटों पर जो फाइनल उम्मीदवार हैं, उनकी लिस्ट भी मध्यप्रदेश कांग्रेस के वेरिफाइड X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की X टाइमलाइन चेक करने पर हमें पता चला कि उन्होंने 28 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में एक सभा को संबोधित किया था. मध्यप्रदेश के दमोह में हुई इस रीला का सीधा प्रसारण प्रियंका के X अकाउंट से भी किया गया था.

यानी बदलाव इससे पहले ही हो चुके थे. क्योंकि असली लिस्ट में तारीख 25 अक्टूबर देखी जा सकती है. अब एक नजर असली बदलावों की लिस्ट पर और वायरल लिस्ट पर.

वायरल लिस्ट और असली लिस्ट में फर्क

फोटो : Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 अक्टूबर को जब कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों में बदलाव किया, उस वक्त प्रियंका राजस्थान के दौरे पर थीं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल X अकाउंट से भी वायरल लिस्ट को फर्जी बताया गया है.

(हमने दावे को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर एक फेक लिस्ट शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के दौरे के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार बदले.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×