ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के चुनाव में BJP की खराब हालत बताते CM शिवराज का ये वीडियो एडिटेड है

MP Election Fact Check: ओरिजनल वीडियो जून 2023 का है, जिसमें बैकग्रांउड में कोई आवाज नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें कथित तौर पर वो आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है वीडियो में?: इस वीडियो में सुनाई दे रहा है, ''देखो भाइयों समय बर्बाद न करते हुए सीधी बात करूंगा. प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी की वजह से बीजेपी के खिलाफ हैं. सर्वे भी बता रहे हैं कि हमारी पार्टी की स्थिति काफी चिंताजनक है. इसलिए सभी को कह रहा हूं कि चुनाव के लिए जी जान से लग जाओ. हर जिले और गांव में जाओ. खासकर इंदौर, उज्जैन और दमोह में, जहां हमारी वोट ज्यादा कम हैं. इन क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा अपने कर्मचारियों को लगाओ. डोर टू डोर चुनाव प्रचार करो. मोदी जी ने जो चिट्ठी जारी की है उसे दिखाओ वोट अपील करो और मोदी जी के नाम पर वोट मांगो वरना इस बार भारी बहुमत से पार्टी की हार होगी.''

MP Election Fact Check: ओरिजनल वीडियो जून 2023 का है, जिसमें बैकग्रांउड में कोई आवाज नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें आ रही आवाज को अलग से जोड़ा गया है.

  • ओरिजनल वीडियो जून 2023 का है, जिसमें बैकग्रांउड में कोई आवाज नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमें वायरल वीडियो में ANI का लोगो दिखा.

MP Election Fact Check: ओरिजनल वीडियो जून 2023 का है, जिसमें बैकग्रांउड में कोई आवाज नहीं है.

वीडियो के किनारे ऊपर की ओर ANI का लोगो देखा जा सकता है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ANI)

  • यहां से क्लू लेकर हमने ANI के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शिवराज सिंह चौहान का वीडियो सर्च किया और हमें 26 जून 2023 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला.

  • इस ओरिजनल वीडियो के लंबे वर्जन में बैकग्राउंड में ऐसी कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही जैसी वायरल वीडियो में है. बैकग्राउंड में सिर्फ एक म्यूजिक सुनाई दे रहा है.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, शिवराज सिंह ने 26 जून को भोपाल में एक समीक्षा बैठक बुलाई थी. ये बैठक पीएम मोदी के आगामी राज्य दौरे से जुड़ी तैयारियों के बारे में थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ANI MP/CG/Rajasthan के X अकाउंट पर भी यही वीडियो शेयर किया गया था और इस वीडियो में भी बैकग्राउंड में ऐसी कोई आवाज नहीं आ रही थी. और न ही इसमें कोई बैकग्राउंड म्यूजिक इस्तेमाल किया गया था.

  • एमपी सीएम के ऑफिशियल X अकाउंट से भी इस बैठक की कुछ फोटो शेयर की गईं थीं.

  • ये वीडियो Times of India ने भी शेयर किया था. इस वीडियो में भी वायरल वीडियो जैसा कोई ऑडियो नहीं था.

निष्कर्ष: साफ है कि एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान का एडिटेड वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव से पहले विवादास्पद टिप्पणी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×