ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी ने नहीं अपनाया बौद्ध धर्म, IPL ऐड की फोटो गलत दावे से वायरल 

धोनी का ये लुक वीवो आईपीएल की एक ऐड सीरीज का हिस्सा है. फोटो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें धोनी बौद्ध भिक्षु के लिबास में दिख रहे हैं. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि धोनी ने बौद्ध धर्म अपना लिया है. हालांकि वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि एमएस धोनी का ये लुक वीवो आईपीएल की एक ऐड सीरीज का हिस्सा है. फोटो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा मैसेज है - विश्वकप विजेता, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जी ने बुद्ध धम्म दीक्षा ली बुद्ध धर्म अपनाया , बुद्धाय शरणं गच्छामी अंतर्राष्ट्रीय बौध्दिष्ठ भीम सेना की ओर से हार्दिक मंगलकामनाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

गूगल पर (Dhoni Buddha look) कीवर्ड सर्च करने से हमें बिजनेस टुडे की वेबसाइट पर 14 मार्च, 2021 की रिपोर्ट में यही फोटो मिली. रिपोर्ट से पता चलता है कि धोनी का ये लुक स्टार स्पोर्ट्स की IPL ऐड सीरीज का हिस्सा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस मैनेजर अरुण पांडेय ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने द क्विंट से बातचीत में कहा-

उन्होंने बौद्ध धर्म में धर्मांतरण नहीं किया है. ये एक एड कैंपेन का हिस्सा था.

स्टार स्पोर्ट्स ने 14 मार्च को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विज्ञापन से जुड़ा 9 सेकंड का एक प्रोमो भी शेयर किया था. जिसमें धोनी ये कह रहे हैं, “क्या है इस अवतार के पीछे का मंत्रा, जल्द ही पता चलेगा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रोमो के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने महेंद्र सिंह धोनी का एक और वीडियो पोस्ट किया. जिसमें धोनी मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा को लालची बता रहे हैं. इस वीडियो में मास्टर धोनी बच्चों से कहते हैं कि, “आज का टॉपिक है लालच. ये कहानी है हिटमैन रोहित की.

धोनी बच्चों से कहते हैं कि एक बार शेर के मुंह पर खून लग गया. 5 बार जीतने के बाद भी उसका पेट नहीं भरा. Vivo IPL में इंडिया का नया मंत्र है. अगर लालच से जीतने की भूख बढ़ती है तो लालच कूल है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी पर भी आईपीएल की इस ऐड सीरीज को लेकर रिपोर्ट है. जिसमें साफ तौर पर बताया गया है कि कैप्टन कूल इस बार अपने नए अवतार के साथ आईपीएल के ऐड में दिख रहे हैं.

मतलब साफ है कि आईपीएल ऐड सीरीज के विजुअल को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि धोनी ने बौद्ध धर्म अपना लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×