ADVERTISEMENTREMOVE AD

'UP को मुख्तार से मुक्ति दिलाई' कहते अमित शाह का वीडियो 5 साल पुराना है

वीडियो साल 2019 का है, इसमें अमित शाह सपा - बसपा पर 'माफियाओं' का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी ने उत्तरप्रदेश को नसीम उद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी से मुक्ति दिलाई.

दावा : वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अमित शाह ने इस बात को कुबूल कर लिया है कि बीजेपी ने अंसारी को ज़हर दिया.

उत्तरप्रदेश के मऊ से 5 बार से ज्यादा विधायक रहे बाहूबली नेता मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को मौत हो गई. मौत से कुछ दिन पहले ही मुख्तार ने आरोप लगाया था कि उन्हें जहर दिया गया और मारने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो साल 2019 का है, इसमें अमित शाह सपा - बसपा पर 'माफियाओं' का साथ देने का आरोप लगा रहे हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में अमित शाह ने कहा

सबसे बड़ा काम अगर कोई किया है, तो हमने निजाम से मुक्ति दिलाई है. निजाम जानते हो क्या है ? जानते हो ? मैं बताता हूं. N से मतलब है नसीमउद्दीन सिद्दीकी से मुक्ति दिलाई, इमरान से मुक्ति दिलाई, आजम खान से मुक्ति, अतीक अहमद से मुक्ति दिलाई और मुख्तार अंसारी से मुक्ति भी भारतीय जनता पार्टी ने दिलाई है. अगर ये सपा बसपा का गठबंधन आया, तो यूपी में फिर से निजाम का शासन आ जाएगा.

क्या ये सच है ? : वीडियो अप्रैल 2019 को कासगंज में दिए गए अमित शाह के भाषण का है. जाहिर है इसका साल 2024 में हुई मुख्तार अंसारी की मौत से कोई संबंध नहीं है.

0

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के फ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 10 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. ये वही वीडियो है, जिसे हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो के टाइटल से स्पष्ट हो रहा है कि ये कासगंज में दिए अमित शाह के भाषण का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर अमित शाह के 5 साल पुराने भाषण को मुख्तार अंसारी की हाल में हुई मौत से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×