ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM योगी को जीत की बधाई देने नहीं पहुंचे मुलायम,अखिलेश,शिवपाल, 2019 की है फोटो

ये फोटो 2019 की है, जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बीमार मुलायम सिंह को देखने उनके आवास पहुंचे थे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में 10 मार्च 2022 को चुनावी नतीजे (UP Election Results) आए हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, और मुलायम सिंह के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी को जीत की बधाई देने तीनों लोग पहुंचे हैं.

यहां ध्यान देना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 255 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है, वहीं समाजवादी पार्टी (SP) 111 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये फोटो न तो हाल की है और न ही इसका हाल में हुए चुनावों से कोई कनेक्शन है. ये फोटो 2019 की है, जब योगी आदित्यनाथ, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने उनके आवास पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल फोटो को इस कैप्शन के साथ WhatsApp सहित दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है, ''जीत की हार्दिक बधाई देने पहुचे चाचा शिवपाल पापा मुलायम सिंह व अखिलेश यादव इसे कहते है राजनीति''

ये फोटो फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसी दावे से शेयर की है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमे फोटो को गूगल पर साधारण सी रिवर्स इमेज सर्च करने पर साल 2019 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. 10 जून 2019 को Aaj Tak पर पब्लिश 'बीमार मुलायम से मिलने पहुंचे CM योगी, अखिलेश-शिवपाल भी रहे मौजूद' हेडलाइन वाली रिपोर्ट में भी इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

स्टोरी के मुताबिक, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे मुलायम सिंह यादव को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद, सीएम योगी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. स्टोरी में ये भी बताया गया था कि इस मुलाकात में मुलायम के साथ-साथ शिवपाल और अखिलेश भी शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें ANI UP/Uttarakhand के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 10 जून 2019 को ही ट्वीट की गई यही फोटो मिली. कैप्शन में लिखा गया था कि, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनसे मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे और इस मुलाकात में शिवपाल यादव और अखिलेश भी मौजूद रहे.

वायरल फोटो और ANI की ट्वीट की गई फोटो में जो समानताएं हैं, वो आप नीचे देख सकते है. इस मुलाकात के बारे में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने भी तब 10 जून 2019 को ही ट्वीट करके बताया था.

मतलब साफ है कि योगी आदित्यनाथ और मुलायम, अखिलेश, शिवपाल की मुलाकात की 3 साल पुरानी फोटो हाल में आए यूपी चुनावों के नतीजों से जोड़कर इस गलत दावे से शेयर की जा रही है कि योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई देने तीनों पहुंचे थे. जबकि सच ये है कि 2019 में बीमार मुलायम को देखने योगी उनके आवास पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×