रेलवे स्टेशन पर भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो 1 फरवरी का है, जब मुंबई में दोबारा लोकल ट्रेन चलनी शुरू हुई.
कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में बंद हुई लोकल ट्रेन अब शुरू हुई है. हालांकि 1 फरवरी का बताया जा रहा वीडियो असल में मार्च 2016 से पहले का है.
दावा
वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर कैप्शन लिख रहे हैं - ‘Borivali Station Today.’ हिंदी अनुवाद - आज बोरीवली स्टेशन.
Joshi b_jndaajtak’ नाम के ट्विटर यूजर ने भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. वीडियो को 6200 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं ‘Pothole Warriors’ नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर रिपोर्ट लिखे जाने तक 4,300 से ज्यादा व्यूज हैं.
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने यही वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को 4,900 व्यूज मिल चुके हैं.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च ने से हमें यूट्यूब पर यही वीडियो मिला. यहां वीडियो 21 मार्च, 2016 को अपलोड किया गया था.
मतलब साफ है कि वीडियो 2021 में कोरोना के बाद शुरू हुई मुंबई लोकल का नहीं है. हमें पश्चिम रेलवे का ट्विटर पर दिया गया एक जवाब भी मिला, जिसमें रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वीडियो पुराना है.
पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने ट्वीट कर बताया कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है. बेकाबू भीड़ की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
मतलब साफ है कि मुंबई लोकल के पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)