ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोबारा शुरू हुई मुंबई लोकल में भीड़ का नहीं,4 साल पुराना है वीडियो

ट्रेन में भीड़ के 4 साल पुराने वीडियो को 1 फरवरी को मुंबई में दोबारा शुरू हुई लोकल ट्रेन का बताया जा रहा है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे स्टेशन पर भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो 1 फरवरी का है, जब मुंबई में दोबारा लोकल ट्रेन चलनी शुरू हुई.

कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 में बंद हुई लोकल ट्रेन अब शुरू हुई है. हालांकि 1 फरवरी का बताया जा रहा वीडियो असल में मार्च 2016 से पहले का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर कैप्शन लिख रहे हैं - ‘Borivali Station Today.’ हिंदी अनुवाद - आज बोरीवली स्टेशन.

Joshi b_jndaajtak’ नाम के ट्विटर यूजर ने भी वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया. वीडियो को 6200 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं ‘Pothole Warriors’ नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर रिपोर्ट लिखे जाने तक 4,300 से ज्यादा व्यूज हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने यही वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को 4,900 व्यूज मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च ने से हमें यूट्यूब पर यही वीडियो मिला. यहां वीडियो 21 मार्च, 2016 को अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि वीडियो 2021 में कोरोना के बाद शुरू हुई मुंबई लोकल का नहीं है. हमें पश्चिम रेलवे का ट्विटर पर दिया गया एक जवाब भी मिला, जिसमें रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वीडियो पुराना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने ट्वीट कर बताया कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है. बेकाबू भीड़ की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि मुंबई लोकल के पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×