ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुरली मनोहर जोशी का आडवाणी को लिखा ‘वायरल लेटर’ फर्जी है

इस लेटर में मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ अपना दुख साझा करते नजर आ रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का लालकृष्ण आडवाणी को लिखा एक फर्जी लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर इसे अनगिनत लोगों ने शेयर किया है. इस लेटर में मुरली मनोहर जोशी को लालकृष्ण आडवाणी के साथ कथित तौर पर अपना दुख साझा करते हुए बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि बीजेपी की 120 सीटें भी नहीं आएंगी. इस लेटर में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो भी लगा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है दावा?

दावा किया जा रहा है कि मुरली मनोहर जोशी ने ये लेटर बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को लिखा है. इस लेटर में बीजेपी के लिए 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी भी की गई है. जोशी का नाम लिखते हुए ये दावा किया गया है कि एक मुलाकात में दोनों सीनियर नेताओं के बीच हुई चर्चा में आडवाणी ने बीजेपी को 120 और जोशी ने 150 सीटें आने की बात कही थी.

इस लेटर में ये भी लिखा है कि देशभर के 20 राज्यों में हुए पहले चरण के मतदान के बाद 91 में से बीजेपी को सिर्फ 8-10 सीटें ही मिलेंगी.

इस लेटर में जोशी के नाम से ये भी लिखा गया है कि उन पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में जाने का दबाव था. लेकिन उन्होंने अपना घर (बीजेपी) नहीं छोड़ा और बाद में उसी घर से वो अपमानित होकर निकाल दिए गए.

सोशल मीडिया पर जो लोग ये लेटर शेयर कर रहे हैं उनके मुताबिक बीजेपी में इस लेटर के आने के बाद से भूचाल मच गया है.

क्या है लेटर का सच?

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के नाम पर शेयर किया जा रहा ये लेटर फेक है. इस बात की पुष्टि न्यूज एजेंसी एएनआई ने की है.

एएनआई ने 14 अप्रैल की सुबह इसे लेकर ट्वीट किया, ‘‘व्हाट्सएप और ट्विटर पर एएनआई के वॉटर मार्क के साथ शेयर किया जा रहा मुरली मनोहर जोशी का लेटर फेक है, ऐसा कोई भी लेटर है ही नहीं.’’

जो लोग इस लेटर को शेयर कर रहे थे, उन लोगों में वो भी थे जो इस लेटर की सत्यता पर भी सवाल उठा रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×